KANPUR CRIME NEWS : कानपुर के परमट मंदिर सेवादार की मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई। परिवार के लोगों ने जमीन के विवाद में मर्डर करने का आरोप लगाया है। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही ग्वालटोली एसओ, एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
AYODHYA RAM MANDIR : अयोध्या से सामने आईं राम मंदिर की नई तस्वीरें
परिवार के लोगों ने नामजद तहरीर दी है। एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड लिया और पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
दबंग जमीन कब्जा करके बनाना चाहते थे मंदिर
ग्वालटोली थाना क्षेत्र के श्री आनंदेश्वर मंदिर (परमट) परिसर में रहने कन्हैया लाल (59) मंदिर के सेवादार थे। मंगलवार सुबह घर के ही अगले हिस्से में कन्हैया लाल का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। इनके बेटे राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग खिलाड़ी संदीप कश्यप ने बताया कि पिता रोज की तरह घर के अगले हिस्से में सोए हुए थे।
विकास दुबे के खजांची जयकांत बाजपेई के तीनों भाइयों की गुंडा-एक्ट खत्म
सुबह पांच बजे रनिंग के लिए जाने के दौरान पिता को जगाने की कोशिश की तो बिस्तर पर उनका रक्तरंजित शव मिला। चीख-पुकार सुन मंदिर परिसर में रहने वाले अन्य लोग पहुंच गए और ग्वालटोली थाने पर सूचना दी। ग्वालटोली थाने का फोर्स, एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह मौके पर जांच करने पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बेटे संदीप का आरोप है कि मंदिर की जमीन को लेकर उनका श्याम नारायण बाजपेई नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा था। एक दिन पहले सोमवार को श्याम नारायण ने जगह खाली करने की धमकी भी दी थी।
मृतक के बेटा और बेटी दोनों बॉक्सिंग प्लेयर
मृतक का बेटा संदीप और छोटी बेटी दीपांजली दोनों बॉक्सिंग प्लेयर हैं। संदीप ने बताया कि वह नेशनल खेल चुका है। जबकि बहन दीपांजलि स्टेट मेडलिस्ट रह चुकी है। मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले उनकी बहन को सम्मानित भी किया था।