Makar Sankranti 2024 : सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने की तिथि पर मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व मनाया जाता है। 15 जनवरी मकर संक्रांति का दिन है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। Makar Sankranti 2024
इस दिन से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्र, जानिए महत्व
यूपी में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज के साथ शराब की दुकानें बंद रहेंगी
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होने से जातक को करियर और कारोबार में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। साथ ही, सूर्य की कुंडली में कमजोरी होने पर जातक को करियर और कारोबार में कई चुनौतीओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही धन की परेशानी भी होती है। मकर संक्रांति के दिन कुछ विशेष उपाय करने का भी विधान है। इन तरीकों से सूर्य ग्रह कुंडली में मजबूत होता है। साथ ही आर्थिक कठिनाई भी दूर होती है। यदि आप भी आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा करें। ये उपाय भी जरूर करें। आइए जानते हैं-Makar Sankranti 2024
सूर्य देव ऊर्जा, आत्मा और पिता के कारक माने जाते हैं। सूर्य को कुंडली में मजबूत करने के लिए पिता की सेवा करें। साथ ही मकर संक्रांति तिथि पर उन्हें कुछ देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। ज्योतिषियों की मानें तो पिता के प्रसन्न रहने या पिता के साथ संबंध मधुर रहने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत रहता है। इससे करियर और कारोबार में समय के साथ वृद्धि होती रहती है।
प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें डिटेल
AYODHYA RAM MANDIR : अयोध्या से सामने आईं राम मंदिर की नई तस्वीरें
अगर आप आर्थिक संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो मकर संक्रांति तिथि पर सूर्य देव की प्रतिमा या छवि लेकर आएं। अब पूजा-पाठ के पश्चात सूर्य देव की प्रतिमा या छवि (तस्वीर) को घर की पूर्व दिशा की दीवार पर लगाएं। इस दिन से रोजाना उठने के पश्चात सूर्य देव को प्रणाम करें।
ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य देव को हर दिन जल अर्घ्य देने से भी कुंडली में सूर्य मजबूत होता है। यही कारण है कि मकर संक्रांति तिथि से भगवान भास्कर को जल अर्पित करना शुरू करें। अगर आप पूर्व से जल से भगवान को अर्घ्य देते हैं, तो कुमकुम या लाल फूल मिश्रित जल से भगवान भास्कर को अर्घ्य दें।
मकर संक्रांति तिथि पर दान का विशेष महत्व है। अतः इस दिन सर्वप्रथम स्नान-ध्यान के बाद बहती जलधारा में काले तिल प्रवाहित करें। साथ ही जल में काले तिल मिलाकर भी सूर्य देव को अर्घ्य दे सकते हैं। इसके अलावा, मकर संक्रांति के दिन काले तिल, लाल वस्त्र, गुड़ आदि चीजों का दान करें। इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है।
मानवाधिकार आयोग के समक्ष पेश हुए डीएम और नगर आयुक्त
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।