KANPUR NEWS : भारत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए सभी जिलों को अलग लक्ष्य दिए गए हैं। इस क्रम में, कानपुर शहर में 3,34,639 परिवारों की तुलना में 12,74,629 लाभार्थी कार्ड मिलेंगे। पिछले पांच वर्षों में, कानपुर नगर में 6,64,644 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए हैं। यानी पांच सालों में सिर्फ आधा टारगेट ही हो पाया है। KANPUR NEWS
मूलगंज पुलिस ने तमंचा और कारतूस लेकर घूम रहे युवक को दबोचा
डफरिन, उर्सला अस्पताल के रैन बसेरे का डीएम विशाख जी ने किया औचक निरीक्षण
शामली पहले स्थान पर तो कानपुर 71वें पर
प्रदेश में कार्ड बनवाने में शामली सबसे पहले है। वहीं, कानपुर को 71वां स्थान मिला है। अब अधिकारी भी इससे काफी सजग हो गए हैं। कार्ड का लाभ दिलाने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, हर कोटेदार के पास एक कैम्प भी लगाया गया है। KANPUR NEWS
लगते है 30 कैंप
प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सुधाकर प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कानपुर (KANPUR) जनपद में हर समय जागरुकता अभियान चलाकर 30 कैंप लगाए जा रहे हैं। राशन कोटेदारों के यहां यह कैंप लगाए जाते हैं, ताकि जो भी लोग राशन लेने आते हैं, उसे अपना कार्ड बनाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा। इसके अतिरिक्त, हर ब्लॉक पंचायत में प्रतिदिन 20 कैंप लगाए जाते हैं। मार्च तक इस कैंप को लगातार चलाया जाएगा।
कोटेदार नहीं दिखा रहे रुचि
स्वास्थय विभाग के अधिकारियों की माने तो कार्ड बनवाने में कोटेदार रुचि नहीं दिखा रहे है। वह किसी को भी कार्ड की कोई जानकारी नहीं देते। इसलिए लोगों को पता नहीं चलता कि उनके आसपास कार्ड कहां बन रहे हैं। हर ब्लॉक में पंचायत सदस्यों के आईडी भी बनाए गए हैं। उन्हें कार्ड बनाने के लिए प्रति कार्ड पांच रुपये भी दिए जाते है।
मानवाधिकार आयोग के समक्ष पेश हुए डीएम और नगर आयुक्त
कार्डियोलॉजी में बनेगा प्रदेश का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर
यह शहर है टॉप टेन में
प्रदेश के 75 जिलों में कई शहर टॉप टेन में शामिल है। इनमें से शामली पहले, अमरोहा दूसरे, मुजफ्फनगर तीसरे, सहारनपुर चौथे, बागपत पांचवें, पीलीभीत छठवें, हापुड़ सातवें, बरेली आठवें, सुल्तानपुर नौवें, हाथरस दसवें नंबर पर है।
लाभार्थी खुद बना सकते है अपना कार्ड
सबसे पहले स्मार्ट एन्ड्राइड मोबाईल फोन से प्ले स्टोर के माध्यम से आयुष्मान एप डाउनलोड करे।
आयुष्मान एप में जाकर लॉगिन में बेनिफिशियरी के विकल्प पर टिक करके अपने आधार लिंक मोबाईल नम्बर को डालकर वेरिफाई पर क्लिक करें। प्राप्त ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर लें।
लॉगिन के उपरान्त स्क्रीन पर प्रदर्शित विकल्पों यथा-स्टेट, स्कीम-पीएमजेएवाई, सर्च बाई (फैमिली आईडी (राशन कार्ड) आधार नम्बर, नाम आदि) एवं जिला को भरकर सर्च करें।
अगर परिवार योजनान्तर्गत पात्र है, तो परिवार के समस्त सदस्यों की सूची मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, उसके सामने अप्रूव्ड लिखा दिखाई देगा, जिसका आयुष्मान कार्ड नही बना है, उसके सामने Identified प्रदर्शित होगा।
Identified प्रदर्शित हो रहे आईकन को क्लिक करने पर Authentication के लिए आधार ओटीपी का विकल्प पर टिक करके ओटीपी प्राप्त कर सबमिट करने पर लाभार्थी का पूर्ण विवरण दिखने लगेगा।
इसके उपरान्त लाभार्थी के विवरण में फोटो के बगल में स्थित कैप्चर फोटो के विकल्प को टिक करने पर लाभार्थी की फोटो खिचने पर फोटो की मैचिंग स्कोर 80 प्रतिशत से अधिक होने पर एडिशनल इंफार्मेशन का विकल्प खुल जाएगा।
एडिशनल इंफार्मेशन के विकल्पों को पूर्ण रूप से भरने के उपरान्त सबमिट कर आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।