KANPUR NEWS : विद्यालयों में टूरिज्म क्लब (Tourism Club) का गठन किया जाये, रात्रि दर्शन के लिए भी पैकेज तैयार किया जाये, जिसमें लोग अपने कार्य से फ्री होकर रात में अपने परिवार के साथ टूर कर सकें। कानपुर दर्शन (Kanpur Darshan) कार्यक्रम को अधिक आकर्षक बनाने व सभी तक कैसे पहुंचाए इसको लेकर मंडलायुक्त अमित गुप्ता (Divisional Commissioner Amit Gupta) लगातार प्रयास कर रहे हैं।
KANPUR NEWS : आयुष्मान कार्ड बनाने में 71वां पायदान पर कानपुर
इस संबंध में मंडलायुक्त ने आलाधिकारियों संग बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी विशाख जी (DM Vishakh ji), मुख्य विकास अधिकारी (CDO) सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न/आ) अजीत कुमार सिंह, कोआर्डिनेटर डा. सुधाशु राय सहित सम्बन्धित अफसर उपस्थित रहे।
मानवाधिकार आयोग के समक्ष पेश हुए डीएम और नगर आयुक्त
कार्डियोलॉजी में बनेगा प्रदेश का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर
बैठक में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशः-
विद्यालय के बच्चों की टूर ट्रिप को और आकर्षक बनाया जाये।
कानपुर दर्शन के अन्तर्गत जितने पर्यटन स्थलों को जोडा गया है उनमें मूलभूत सुविधाओं यथा-पेयजल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करा लिया जाये, जिससे कि टूर पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो।
समस्त बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ ऑनलाइन जूम बैठक कर विद्यायल के बच्चों को कानपुर दर्शन के अन्तर्गत विजिट कराने हेतु प्रेरित किया जाये।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा अपने अधीनस्थ अलग शहरों के महाविद्यालयों के बच्चों को विजिट कराने के लिए प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यो से वार्ता कर प्रेरित किया जाये, जिससे की बच्चे कानपुर के इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सके।
कानपुर दर्शन का सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार कराया जाये।
गाइड से फीड बैक लेकर एकत्र किया जाये व सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाये, जिससे टूर को और अधिक आकर्षक बनाया जा सके।
कानपुर दर्शन में पर्यटन स्थलों के साथ-साथ इण्ड्रस्ट्री, शिक्षण स्थान व अन्य लर्निंग प्वाइन्ट को भी जोडा जाये, जिससे लोगो की रूचि को देखते हुये अलग-अलग प्रकार के टूर पैकेज बनाये जा सकें।
दिव्यागों, महिलाओं व सीनियर सिटीजन के लिये अलग टूर पैकेज बनाया जाये।
कानपुर दर्शन के अन्तर्गत बहुत जल्द फैमिली ट्रिप व इण्डीव्यूजवल ट्रिप की शुरूआत भी की जायेगी, जिससे लोग अपने परिवार के साथ कानपुर दर्शन की ट्रिप पर जा सकें।