Ayodhya Ram Mandir PM Modi News : अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी (PM Modi) का बयान सामने आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब सिर्फ ग्यारह दिन बचे हैं और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस महान घटना का साक्षी बनूंगा।
अयोध्या में 22 जनवरी को उतरेंगे 100 चार्टर्ड विमान
भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करना सौभाग्य
PM MODI ने एक पोस्ट में कहा,
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, प्रभु ने मुझे सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है। यह देखते हुए, मैं आज से ग्यारह दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहा हूँ और सभी से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।
कांग्रेस ही नहीं इन पार्टियों ने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से बनाई दूरी
क्या है ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द का मतलब? कैसे आते हैं प्राण
शब्दों में कहना मुश्किल
पीएम मोदी (PM MODI) ने आगे कहा कि इस समय मेरे लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
आज तक इतना भावुक नहीं हुआ
पीएम ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करना मेरे लिए भावुक करने वाला समय है। PM ने इसी के साथ कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि ईश्वर के यज्ञ के लिए स्वयं में भी दैवी चेतना जगानी होती है। इसके लिए व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं और मैं नासिक के पंचवटी से अनुष्ठान करने जा रहा हूं।
यूपी में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज के साथ शराब की दुकानें बंद रहेंगी
प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें डिटेल
AYODHYA RAM MANDIR : अयोध्या से सामने आईं राम मंदिर की नई तस्वीरें