KANPUR NEWS : एलपीएस हृदय रोग संस्थान, कानपुर के प्रोफेसर डॉक्टर नीरज कुमार (Professor Dr. Neeraj Kumar) ने राम किट बनाने के बाद पर्चे पर रामबाण (Ramaban) दवाएं लिखनी शुरू कर दी हैं। KANPUR NEWS
किसान सुसाइड केस में एक लाख का इनामी भाजपा नेता अरेस्ट
आंखों पर कुत्तों का हमला, नेत्र विभाग ने तीन मरीजों की रोशनी बचाई
दरअसल, अब वे मरीजों के पर्चे पर Rx की जगह राम लिख रहे हैं, वो भी बाण का चिह्न बनाकर। प्रोफेसर नीरज कुमार का मानना है कि राम के नाम सहित लिखी गई दवाएं और ज्यादा असर करेंगी और हमारी सनातन परंपरा का लोगों को अहसास भी होता रहेगा। KANPUR NEWS
अयोध्या वंदे भारत 22 जनवरी तक निरस्त
Rx का मतलब
दवाई लिखने से पहले सभी डॉक्टर Rx लिखते हैं। Rx का मतलब होता है रेसिपी ,और रेसिपी का मतलब होता है कि हम जो दवा आपको दे रहे हैं, वो आप खायेंगे|
दूसरा Rx का मतलब होता इजिप्ट के गॉड होरेस से है..
जिनकी आँख की बनावट R जैसी थी।डॉक्टर दवा देने से पहले RX लिखा करते है इसका मतलब होता है कि जो दवाई हम आपको दे रहे हैं, आप वो खाएं और ईश्वर ( इजिप्ट के गॉड hores) भी आपको ठीक करेंगे, लेकिन ये सिंबल पश्चिमी देशों की देन है, जोकि एक जमाने से चला आ रहा है । अब परिवर्तन का समय आ गया है । हमारे भगवान राम हैं इसलिए अब पर्चे पर भगवान राम का सिंबल लिखने का समय आ गया है । प्रोफेसर नीरज के अनुसार यह सिंबल उन्होंने ख़ुद तैयार किया है जिसने भगवान राम के कमल नयन आकर का R है , धनुष बाण है और भगवान राम का पूरा नाम भी लिखा है और साथ साथ ही ये लिखने में भी आसान है ।
राम की ननिहाल से पहुंचे चांदी के 31 खड़ाऊ
क्या है ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द का मतलब? कैसे आते हैं प्राण