KANPUR NEWS : डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) रविवार रात अचानक सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने रानीघाट, भैरोघाट, एलएलआर अस्पताल, चमनगंज, परेड, फूल बाग व घंटाघर क्षेत्र स्थित रैन बसेरों का जायजा लिया। सड़क किनारे सोते मिले असहायों को आश्रय स्थलों में पहुंचाया। हैलट अस्पताल रैन बसेरा में डीएम बिस्तर नहीं मिलने पर जमकर नाराज हुए। कहा-ऐसी सर्दी में ये स्थिति ठीक नहीं है। सुधर जाइए, वरना कड़ी कार्रवाई तय है।KANPUR NEWS
राम के नाम सहित लिखी गई दवाएं और ज्यादा असर करेंगी : प्रोफेसर डॉक्टर नीरज कुमार
किसान सुसाइड केस में एक लाख का इनामी भाजपा नेता अरेस्ट
नगर आयुक्त को मौके पर बुलाया
हैलट अस्पताल रैन बसेरा में खमियां मिलने पर संबंधित को कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को मौके पर बुलाकर कहा कि चिह्नित स्थलों पर अलाव जलाने व उनकी निगरानी कराएं। रैन बसेरों में कंबल की व्यवस्था रखें। वहां रहने वालों को दिक्कत न होने दें। यदि किसी व्यक्ति के पास परिचय पत्र नहीं होने पर भी उसे आश्रय देकर सर्दी से बचाएं।KANPUR NEWS
आंखों पर कुत्तों का हमला, नेत्र विभाग ने तीन मरीजों की रोशनी बचाई
अपर नगर मजिस्ट्रेट सिविल डिफेन्स के वार्डनों एवं नगर निगम के जोनल अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहते हुए सड़क के किनारे सोने वाले लोगों को रैन बसेरे में भेजना सुनिश्चित कराए। तथा बेसहारा व असहाय लोगो को कम्बल उपलब्ध कराएं।
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी (नगर) डा. राजेश कुमार, एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह, तहसीलदार रितेश कुमार सिंह, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
अयोध्या वंदे भारत 22 जनवरी तक निरस्त
राम की ननिहाल से पहुंचे चांदी के 31 खड़ाऊ
क्या है ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द का मतलब? कैसे आते हैं प्राण