Sri Yantra Puja Niyam : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी धन की देवी है। यह भी कहा जाता है कि जिस साधक पर लक्ष्मी की कृपा बरसती है, उसे कभी भी धन की कमी नहीं होती। लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए कई लोग घर में श्री यंत्र लगाते हैं, लेकिन कुछ नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी है, अगर आप इसका पूर्ण लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा। Sri Yantra Puja Niyam
तस्वीर या मूर्ति से फूल गिरने पर मिलते हैं संकेत
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का दूसरा दिन, जानिए पूरा कार्यक्रम
श्री यंत्र स्थापना की विधि
श्री यंत्र को स्थापना के दौरान पंचामृत से धोकर साफ-सुथरे लाल कपड़े में रखें। अब घर के मंदिर में इसे रखें और रोली, अक्षत और फूल अर्पित करके विधिवत पूजन करें। अब मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए “ओम् महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्” मंत्र का जाप करें। रात्रि में श्री सूक्त भी पढ़ सकते हैं।
इन बातों को रखें ध्यान
श्री यंत्र को घर में स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। वहीं, श्रीयंत्र को स्थापित करने के लिए घर या कार्यालय की उत्तर-पूर्व दिशा सबसे अच्छी है। ध्यान रहे कि जिस वस्त्र पर आप इसे रख रहे हैं, वह कहीं से भी गंदा या फटा हुआ नहीं होना चाहिए। श्री यंत्र को घर लाने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है।
भ्रष्टाचार में KDA के सुपरवाइजर को 5 साल कैद
क्या है ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द का मतलब? कैसे आते हैं प्राण
कर सकते हैं ये काम
श्री यंत्र को घर की तिजोरी या ऑफिस में रखने से भी व्यक्ति को विशेष लाभ मिल सकता है। साथ ही यह भी माना गया है कि श्री यंत्र की पूजा के समय रोजाना लाल फूल चढ़ाने से व्यक्ति को जल्द ही लाभ देखने को मिलते हैं।
PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का अनुष्ठान
अयोध्या में 22 जनवरी को उतरेंगे 100 चार्टर्ड विमान
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।