AYODHYA RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA : 22 जनवरी को रामलला मंदिर (RAM MANDIR) में प्रवेश करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा (PRAN PRATISHTHA) समारोह में 900 VIP और 60 VVIP देश भर से आएंगे। 60 VVIP चार्टर्ड प्लेन अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे। VVIP यात्रियों को छोड़ने के बाद प्लेन को 1000 किलोमीटर की दूरी में आने वाले दूसरे एयरपोर्ट पर पार्क किया जाएगा। क्योंकि अयोध्या में केवल आठ प्लेन की पार्किंग क्षमता है। AYODHYA RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिन 5
पार्किंग के 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट की पार्किंग रिजर्व की हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। अमिताभ बच्चन और पवन कल्याण का प्लेन कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा।साथ ही, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग के मुद्दे पर सभी राज्यों को संदेश भी भेजा है। PM के लिए भी अयोध्या एयरपोर्ट पर साकेत महाविद्यालय के आसपास तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। AYODHYA RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA
रामलला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार
रामलला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने
साकेत हेलीपैड पर उतरेंगे मोदी
21 जनवरी की शाम को अयोध्या (AYODHYA) के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) हेलिकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय तक सड़क मार्ग के बजाय हेलिकॉप्टर से आ सकते हैं। इसके लिए महाविद्यालय के मैदान में तीन हेलीपैड बनाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां से मोदी सड़क मार्ग से राम जन्मभूमि जा सकते हैं। इस दौरान सड़कों की सुरक्षा कमांडो दल और SSF की जिम्मेदारी होगी।
एयरपोर्ट पार्किंग
VVIP कैटेगरी में अंबानी-अडानी (Ambani-Adani), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), विराट कोहली (Virat Kohli), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अल्लु अर्जुन (Allu Arjun), रतन टाटा (Ratan Tata), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के नाम शामिल हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे के दौरान भी लैंडिंग की सुविधा है। ऐसे में वह VVIP, जिनको 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद निकलना है। उनके विमान लखनऊ में पार्क कराए जा रहे हैं|
धीरेंद्र शास्त्री बोले- राम पर राजनीति ठीक नहीं
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू
900 VIP के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 900 VIP के आने की संभावना है। इसमें राजनेता, फिल्मी हस्तियां, बड़े-बड़े उद्योगपति, बॉलीवुड गायक शामिल हैं। ये सभी सड़क से 135 किमी का फासला तय करके अयोध्या पहुंचेंगे। उनके लिए स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है। इसमें आने वाले लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अयोध्या ले जाया जाएगा।
स्पेशल रूट तैयार होगा। उनकी गाड़ियां कहीं भी ट्रैफिक में नहीं फंसेगी। इसमें एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए अयोध्या रोड से राम मंदिर के उक्त स्थान तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान कई जगहों पर इन लोगों पर फूलों की बारिश भी की जा सकती है।
क्यूआर कोड से मिलेगा प्रवेश
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले अतिथियों के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने संदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जन्मभूमि परिसर में एंट्री तभी मिलेगी, जब ट्रस्ट की ओर से जारी कार्ड पर बने क्यूआर कोड मिलान कर लिया जाएगा।
उनके मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजा है। इस लिंक को क्लिक करने के बाद एक ई-फार्म खुलेगा। इसमें उन्हें डिटेल भरनी होगी। डिटेल मिलने के बाद ट्रस्ट उन्हें इंट्री पास भेज रहा, जिसे डाउनलोड करना होगा। इसी पास पर क्यूआर कोड भी होगा। चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों को भी पास दिखाना होगा। सुरक्षा कर्मी इसे स्कैन कर अतिथि का सत्यापन करेंगे।
गर्भगृह में रामलला को जल में रखा गया, चार घंटे तक चला पूजन
पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी
शनिवार को अवकाश के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार