KANPUR NEWS : कानपुर के रावतपुर स्थित रामलला मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। सुगंधित और आकर्षक फूलों से गर्भग्रह को भी सजाया गया है। KANPUR NEWS
अयोध्या (AYODHYA) में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (PRAN PRATISHTHA) को लेकर सनातन यात्रा कानपुर (KANPUR) में रावतपुर स्थित रामलला मंदिर से शुरू हुई। वर्ल्ड चैंपियल रेसलर दे ग्रेट खली (The Great Khali) ने इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर कहा कि वे बदकिस्मत हैं और उनकी मति मारी गई है. उन्होंने अयोध्या जाने के लिए निमंत्रण मिलने के बाद भी मना कर दिया है। KANPUR NEWS
AMITABH BACHCHAN-PAWAN KALYAN के प्लेन कानपुर में पार्क होंगे
रामलला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार
रामलला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने
प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) के आवाह्नन पर आज पूरा देश एक साथ खड़ा है। उनके कहने पर लोग घरों में प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीये जलाएं। मैं भी अपने घर में दीये जलाऊंगा और अपने परिजनों के साथ दीपावली मनाऊंगा। वहीं रामलला मंदिर में खली ने रामलला के दर्शन भी किए। KANPUR NEWS
रामलला मंदिर से निकली यात्रा
रामलला कमेटी और श्रीराम सेवा मिशन द्वारा आयोजित रामलला मंदिर से सनातन यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में लोग सनातन यात्रा में शामिल हुए। खली को देखने के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रामलला में दर्शन करने के बाद ग्रेट खली यात्रा में शामिल हुए। रामलला मंदिर में आयोजन को लेकर ये पहली बार था कि जनवरी माह में इतना भव्य आयोजन किया। वर्ष में रामलला मंदिर में सिर्फ 5 बड़े कार्यक्रम ही होते हैं। कार्यक्रम में जुटने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचे थे। वहीं यात्रा में राम और हनुमान की झांकी देखकर लोगों ने खूब सराहा।
गीता की गई वितरित
सनातन यात्रा के दौरान 10 हजार पुस्तकें भगवत गीता की भी वितरित की गई। इसको लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। खली को देखने के लिए कई बार भीड़ बेकाबू हुई। हालांकि पुलिस ने भीड़ का संभाल लिया।
गर्भगृह में रामलला को जल में रखा गया, चार घंटे तक चला पूजन
पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी
शनिवार को अवकाश के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार