AYODHYA RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA : अयोध्या (AYODHYA) में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को इसमें श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा (PRAN PRATISHTHA) होगी। इसको लेकर देशभर में उल्लास है। यहां लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। AYODHYA RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA
टेंट में 31 सालों तक रहने के बाद विराजमान रामलला पहुंचे नए मंदिर
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा (PRAN PRATISHTHA) के अनुष्ठान के क्रम में शनिवार को रामजन्मभूमि परिसर में रामलला की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। गणपति की आराधना से पहले अनुष्ठानों की शुरुआत हुई। इसके बाद मंडप के सारे आवाहित देवताओं का पूजन हुआ। AYODHYA RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA
सील हुई रामनगरी, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
रामलला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार
रामलला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने
वेदमंत्रों का हो रहा था उच्चारण
रामलला के अचल विग्रह को इसी तरह जगाया गया। वहीं विराजमान रामलला का विग्रह भी नवनिर्मित मंदिर में पहुंच गया है। उन्हें पूजा करके पालकी पर सवार किया गया। इसके बाद एक सुंदर पालकी यात्रा हुई। यात्रा पूरे क्षेत्र में चली गई। इस दौरान वैदिक आचार्य लगातार वेदमंत्रों का उच्चारण कर रहे थे।
कानपुर पहुंचे रेसलर खली, बोले-
AMITABH BACHCHAN-PAWAN KALYAN के प्लेन कानपुर में पार्क होंगे
विग्रह के अधिवास की प्रक्रिया 21 जनवरी को भी जारी रहेगी
पालकी यात्रा पर निरंतर पुष्पवर्षा होती रही। अनुष्ठानों के क्रम में ही श्रीरामलला के विग्रह को पहले शर्करा अधिवास और फलाधिवास में रखा गया। 81 कलशों में विविध औषधीय जल से स्नान कराया गया। फिर विग्रह को पुष्पाधिवास में रखकर आज का अधिवास प्रक्रिया पूरी की जाएगी। रविवार 21 जनवरी को भी विग्रह के अधिवास की प्रक्रिया जारी रहेगी।
गर्भगृह में रामलला को जल में रखा गया, चार घंटे तक चला पूजन
पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी
शनिवार को अवकाश के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार