KANPUR NEWS : उत्तर प्रदेश पर्व (Uttar Pradesh Festivals) हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत मण्डल स्तरीय संस्कृति उत्सव का लोक कला,सुगम संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त विकास आयुक्त, कानपुर मण्डल कानपुर, एनबी सविता, की अध्यक्षता में किया गया। KANPUR NEWS
धूमधाम से निकाली गई विराजमान रामलला की पालकी यात्रा
टेंट में 31 सालों तक रहने के बाद विराजमान रामलला पहुंचे नए मंदिर
इसमें 10 वर्ष से 30 वर्ष की आयु के कानपुर मण्डल के विभिन्न जनपदों के जनपद स्तरीय विजेता प्रतिभागियों द्वारा मध्य गायन,वादन,सुगम संगीत,लोकनृत्य विधाओं की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गायन विधा में प्रथम स्थान देव वणिक, नृत्य विधा में प्रथम स्थान बिन्दिया चर्तृवेदी, वादन विधा में प्रथम स्थान प्रभात कुमार को प्राप्त हुआ। इस आयोजन पर प्राचार्या डीएवी डिग्री कालेज, डा अरूण दीक्षित, अनूप शुक्ला, दिवाकर पटेल, डा समर बहादुर सिंह, उपनिदेशक शिक्षा कानपुर मण्डल मनोज द्विवेदी, अति जिला सूचना अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, पर्यटन अधिकारी डा अर्जिता ओझा इत्यादि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।KANPUR NEWS
सील हुई रामनगरी, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
रामलला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार
रामलला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने