Uttar Pradesh News : अयोध्या (AYODHYA) में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा (PRAN PRATISHTHA) कार्यक्रम और PM मोदी के आगमन को लेकर शनिवार की रात 8 बजे से ही अयोध्या जाने पर रोक लगा दी गई है। 23 जनवरी तक जारी रहने वाली इस रोक के बाद आम लोगों ने पैदल ही अयोध्या (AYODHYA) की तरफ का रुख कर दिया है। Uttar Pradesh News
यह देखते हुए पुलिस को अपील करनी पड़ रही है कि 23 जनवरी तक कोई अयोध्या (AYODHYA) न जाएं। जो लोग निकल गए हैं उन्हें रास्ते में जगह-जगह रोककर लौटाया जा रहा है। ADG जोन डा. केएस प्रताप कुमार पूरे मामले पर निगरानी कर रहे हैं। Uttar Pradesh News
धूमधाम से निकाली गई विराजमान रामलला की पालकी यात्रा
टेंट में 31 सालों तक रहने के बाद विराजमान रामलला पहुंचे नए मंदिर
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए गोरखपुर (Gorakhpur) जोन के सभी 11 जिलों में 65 स्थानों पर डायवर्जन के लिए पुलिस बैरियर लगाया गया है। पहले बड़े वाहनों का डायवर्जन हो रहा था लेकिन शनिवार की रात 8 बजे से सभी वाहनों को अयोध्या की ओर जाने से रोक दिया गया है। अब बिना अनुमति के वही लोग जा पाएंगे जो अयोध्या के रहने वाले हैं। उनका आधार कार्ड देखकर ही उन्हें भी जाने की इजाजत मिलेगी।
सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इसका निर्देश जारी किया
अयोध्या की ओर सप्लाई चेन को बनाए रखने के लिए आवश्यक वस्तुओं/ सेवाओं से संबंधित वाहनों और एंबुलेंस के वाहनों को ही सिर्फ जाने की अनुमति होगी। अयोध्या की तरफ लोग पैदल न जाएं इसके लिए सभी थानेदारों को उनके क्षेत्र के प्रधानों से सम्पर्क कर उन्हें समझाने के लिए कहा गया है। ADG जोन डा. केएस प्रताप ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इसका निर्देश जारी किया है।
सील हुई रामनगरी, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
रामलला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार
रामलला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने
पांच डायवर्जन प्वाइंट पर बढ़ाई गई फोर्स
बाघागाड़ा थाना गीडा- बिहार व कुशीनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन व अन्य छोटे वाहन जिन्हें अयोध्या के रास्ते लखनऊ जाना है उन्हें बाघागाड़ा से बड़हलगंज की ओर डायवर्ट किया जा रहा है, जो आजमगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ की ओर जाएंगे।
जीरो पाइंट जंगल कौडिया थाना पीपीगंज- यहां से कालेसर सहजनवां के रास्ते अयोध्या से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर कैंपियरगंज, बलरामपुर के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है
जीरो पाइंट कालेसर थाना गीडा- यहां से भारी वाहनों व अन्य छोटे वाहनों जिन्हें अयोध्या के रास्ते लखनऊ की ओर जाना है, उन्हें कैंपियरगंज की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है जो कैंपियरगंज से बलरामपुर होते हुए जाएंगे।
सहजनवा- सहजनवा से अयोध्या के रास्ते लखनऊ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर जीरो पाइंट कालेसर से कैंपियरगंज के रास्ते बलरामपुर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
करमैनी घाट कैंपियरगंज- करमैनी घाट कैंपियरगंज से होकर बस्ती के रास्ते अयोध्या व लखनऊ जाने वाले वाहनों को बलरामपुर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है । यह बलरामपुर होकर जाएंगे।
कानपुर पहुंचे रेसलर खली, बोले-
AMITABH BACHCHAN-PAWAN KALYAN के प्लेन कानपुर में पार्क होंगे
पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी