Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अत्यधिक ठंड का दौर जारी है। फिलहाल, इससे कोई राहत नहीं दिख रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक ठंड की स्थिति बनी रहेगी। कोहरा अब अधिक घना हो जाएगा। रविवार को मौसम विभाग ने 20 शहरों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट और 36 शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है। Uttar Pradesh Weather News
अयोध्या जाने वाले सभी रास्ते बंद
वहीं, अगर शनिवार की बात करें तो सोनभद्र सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम पारा 2.8°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि 22.6°C अधिकतम के साथ बांदा सबसे गर्म रहा। Uttar Pradesh Weather News
आज इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।
धूमधाम से निकाली गई विराजमान रामलला की पालकी यात्रा
टेंट में 31 सालों तक रहने के बाद विराजमान रामलला पहुंचे नए मंदिर
यलो अलर्ट: प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया।
इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ , गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।
सील हुई रामनगरी, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
रामलला की मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार
रामलला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने
पश्चिमी में सीवियर कोल्ड वेव चलेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 5 दिनों में घने से बहुत घने कोहरे और कोल्ड-डे से लेकर सीवियर कोल्ड-डे के हालात बने रहने की संभावना है। इसी तरह, अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम यूपी के मैदानी इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है। CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी ने बताया कि छाए हुए बादलों के चलते तापमान में इजाफा हो रहा है। लेकिन सर्द हवाओं ने दिन की गलन बढ़ा दी है।
कानपुर में दिन में 11°C तापमान
कानपुर में 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 11°C की गिरावट दर्ज की गई। यहां शनिवार रात का न्यूनतम तापमान 7°C रहा। दिन की ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। कानपुर में 2.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रहीं हैं।
लखनऊ में पारा 7°C रिकॉर्ड
लखनऊ में अधिकतम पारा 11.8°C रिकॉर्ड हुआ। जबकि शनिवार रात को दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान 8.1°C रहा। रविवार को लखनऊ के आउटर एरिया में कोहरा छाया रहा। 7.4 Km प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है।
कानपुर पहुंचे रेसलर खली, बोले-
AMITABH BACHCHAN-PAWAN KALYAN के प्लेन कानपुर में पार्क होंगे
पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी