AYODHYA RAM MANDIR PRAN PRATISHTHA : रविवार 21 जनवरी को अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा (PRAN PRATISHTHA) अनुष्ठान का छठा दिन है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (PRAN PRATISHTHA) से पहले अयोध्या (AYODHYA) की सीमाएं सील कर दी गईं। 23 जनवरी तक, केवल प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाए गए मेहमानों को पास दिखाकर एंट्री मिलेगी। 2000 क्विंटल फूलों से अयोध्या को सजाया जा रहा है। आज शाम की आरती के बाद अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे।
अयोध्या में 22 जनवरी को लगेगा 7000 राम भक्तों का मेला
अयोध्या जाने वाले सभी रास्ते बंद
सील हुई रामनगरी, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
वहीं, आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा (रामलला विराजमान, जिनकी पूजा हो रही है) को राम मंदिर ले जाया जाएगा। रामलला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम भी रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे। वे यहां चार घंटे रुकेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को अयोध्या आने की चर्चा थी।
धूमधाम से निकाली गई विराजमान रामलला की पालकी यात्रा
टेंट में 31 सालों तक रहने के बाद विराजमान रामलला पहुंचे नए मंदिर
AMITABH BACHCHAN-PAWAN KALYAN के प्लेन कानपुर में पार्क होंगे