Ram Mandir Inauguration : भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ गया है। अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) , मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) की मौजूदगी में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) का कार्यक्रम संपन्न हुआ। Ram Mandir Inauguration
रजनीकांत समेत कई हस्तियां पहुंची अयोध्या
अयोध्या में 22 जनवरी को लगेगा 7000 राम भक्तों का मेला
श्रीराम के प्रथम दर्शन हो गए हैं। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू की। पीएम ने ही रामलला की आंख से पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया। रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है। Ram Mandir Inauguration
देश-विदेश से कई अतिथि पहुंचे हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। उधर, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं आए। पूजन के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई।
अयोध्या जाने वाले सभी रास्ते बंद
सील हुई रामनगरी, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश