Paush Purnima 2024 Upay : पुरातन धर्म में पूर्णिमा (Purnima) बहुत महत्वपूर्ण है। हिंदू पंचांग में साल में 12 पूर्णिमा (Purnima) होती हैं। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा के दौरान मां के सभी स्वरूप जाग्रत होते हैं। ऐसे में, जो साधक इस दिन मां की विशेष पूजा करते हैं, धन की देवी हमेशा उनके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखती है। इस बार पूर्णिमा 25 जनवरी दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। Paush Purnima 2024 Upay
पौष पूर्णिमा के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा
करें ये उपाय
पीपल के पत्ते पर लिखें यह मंत्र
Paush Purnima के दिन गंगाजल में पूरी रात भिगोकर पीपल का एक पत्ता रखें। अब उस पत्ते पर कुमकुम या लाल चंदन से “श्रीं” लिखें। माना जाता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी। Paush Purnima 2024 Upay
RAM NAAM KA ARTH : जानिए, इस दो अक्षर के नाम में छिपे हैं कई अर्थ
अरणी मंथन से यज्ञ की अग्नि प्रज्वलित करने के साथ पूजन शुरू
पीपल के पत्ते पर बांधें कलावा
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि इस शुभ दिन एक पीपल का पत्ते लें, उसे लाल कलावे से बांधें, फिर उसे लाल कपड़े में लपेटकर उस स्थान पर रखें, जहां आप अपने पैसे रखते हैं। उपाय करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप मन में निरंतर चलता रहे।
मां लक्ष्मी के इस मंत्र से होगा लाभ
पूर्णिमा के दिन एक पीपल का पत्ता लें, उस पर इत्र लगाएं। इसके बाद माता लक्ष्मी के इस ‘ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:’ मंत्र को भक्तिभाव के साथ उस पत्ते पर लिखें। फिर इसे अपने तिजोरी में रख दें।
उपाय के दौरान इस बात का रखें ध्यान
इन उपायों को करते समय पौष पूर्णिमा के बाद आने वाले पांच शुक्रवार तक इन पत्तों को सूखने से पहले जरूर बदल दें। साथ ही उस सूखे पत्ते को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आर्थिक मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा।
श्री यंत्र की पूजा के दौरान ध्यान रखें ये बातें
तस्वीर या मूर्ति से फूल गिरने पर मिलते हैं संकेत
डिसक्लेमर- ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देंश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।