अधिक मात्रा में #Sodium पाए जाने वाले इन खाद्य पदार्थों का कम करें सेवन
शरीर को एनर्जी के लिए लिए आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है. इन आवश्यक तत्वों में #Sodium भी एक अहम तत्व है. सोडियम शरीर के लिए उपयोगी तत्व होता है जो ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करता है. इसके अलावा सोडियम की मदद से मसल्स को सही तरह से काम करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.
कई तरह की समस्याओं का सामना
शरीर में सोडियम की कमी के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. सोडियम की कमी से लिवर से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती है. हालांकि शरीर में आवश्यकता के मुताबिक समय-समय पर सोडियम की पूर्ति की जानी चाहिए. लेकिन शरीर में जरूरत से ज्यादा सोडियम भी हानिकारक होता है. जरूरत से ज्यादा सोडियम का सेवन से चक्कर, बुखार, डिहाइड्रेशन, उल्टी, डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
ऐसे में जरूरत से ज्यादा सोडियम वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करना चाहिए. इनका सेवन हानिकारक होता है. आइए जानते हैं ऐसे ही खाद्य पदार्थों के बारे में जिनमें सोडियम अधिक मात्रा में पाया जाता है.
चीज
पैक किए गए जूस और सब्जियों में भी काफी सोडियम की मात्रा होती है. यह शरीर को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में पैक्ड खाद्य पदार्थों का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही अगर आवश्यक पैक्ड जूस और सब्जियां खरीदनी है तो पहले इसमें मौजूद सोडियम की मात्रा सुनिश्चित कर लें.
सी फूड (sea food)
कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करने के लिए सी फूड का लाभकारी होते हैं. वहीं सी फूड दिल के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. हालांकि इसमें सोडियम की मात्रा भी काफी पाई जाती है. ऐसे में इनके ज्यादा सेवन से नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसके लिए सी फूड का सेवन भी संभल कर करना चाहिए.