KANPUR Dangal News : नेपाल (Nepal) के लकी थापा ने पंजाब के विक्की पहलवान को उठाकर पटकाविशाल दंगल कमेटी कानपुर (KANPUR) की ओर से गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर शुक्रवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया। शास्त्री नगर स्थित बड़ा सेंटर पार्क में अखाड़ा बनाया गया। इसमें अलग-अलग राज्यों से प्रतिभा करने के लिए पहलवान पहुंचे। पहलवानों ने अपने विरोधियों को अलग-अलग दांव पेच से चितकर इनाम जीता। नेपाल के लकी थापा ने पंजाब के विक्की पहलवान को उठाकर पटक दिया। KANPUR Dangal News
चकबंदी में ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल
GOOGLE ने पेश की दो नई सुविधाएं
35 से अधिक पहलवानों की हुई कुश्ती
कमेटी के अध्यक्ष संजू पहलवान ने बताया कि इस कार्यक्रम प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, बांदा, इटावा, फर्रुखाबाद के अलावा मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, NEPAL के भी पहलवानों ने हिस्सा लिया हैं। करीब 35 से अधिक पहलवानों के बीच 60 से अधिक कुश्ती हुई हैं। कुछ कुश्ती बराबर पर छूटी तो वहीं, कई ने अपने विरोधियों को कंधे पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। यह नजारा देख पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता था। कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद हुए। KANPUR Dangal News
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियमों में होता है अंतर
इन्होंने जीते मुकाबले
कई मुकाबले काफी रोमांचक रहे, जिसमें दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। नेपाल के लकी थापा ने पंजाब के विक्की पहलवान को उठाकर पदक दिया। यह मुकाबला काफी रोचक रहा। दो बार पंजाब के विक्की पहलवान को अखाड़ा छोड़कर भागना पड़ा। वहीं, हरिद्वार के मोहम्मद खान ने हरियाणा के बंटी पहलवान को धोबी पछाड़ पटकनी से चित किया। हरिद्वार के मोहम्मद खान वह कानपुर के महेंद्र के बीच कुश्ती बराबर पर रही। कानपुर के बिट्टू पहलवान ने राठ के प्रीतम को अपनी पीठ पर बैठाकर पटक दिया और मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।
सहारनपुर के जावेद व कानपुर के श्याम जी के बीच कुश्ती बराबर पर छूटी। इसके बाद कानपुर के शिवम व सहारनपुर के शोभित की कुश्ती भी बराबर पर ही रही। कानपुर के राहुल व कानपुर के विजय पहलवान की कुश्ती भी बराबर पर रही। जालौन के आशीष ने कानपुर के अंश को हराकर मुकाबला जीत लिया।
मस्जिद की जगह मंदिर होने के प्रमाण मिले
सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ आगे निकले विराट