KANPUR NEWS : खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है गणतंत्र दिवस (Republic Day) के शुभ अवसर पर डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) के ड्रीम प्रोजेक्ट फुटसल ग्राउंड (futsal ground) का महापौर प्रमिला पाण्डेय ने शास्त्री पार्क स्थित बड़ा सेंट्रल पार्क में उद्घाटन किया। फुटसल मैच के शुभारंभ में महापौर द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए बॉल को किक मारते हुए गोल करने के साथ किया गया । विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा जिलााधिकारी VISHAKH JI, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। KANPUR NEWS
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला को किया सम्मानित
4 टीमों द्वारा फुटबाल मैच खेला गया
उद्घाटन में कुल 4 टीमों द्वारा फुटबाल मैच खेला गया। फुट्सल मैच में नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी खलासी लाइन, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज तथा जैन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैच दो भागो में आयोजित किया गया प्रथम पाली में नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी खलासी लाइन बनाम एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन तथा द्वितीय पाली में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बनाम जैन इंटरनेशनल स्कूल। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन में इस मैच में विजेता हुई तथा नगर निगम कानपुर के अधिकारियों द्वारा विजताओ को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। KANPUR NEWS
शास्त्री नगर स्थित बड़ा सेंट्रल पार्क में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Kanpur Smart City Limited) द्वारा 1.04 करोड़ की लागत से फुटसल ग्राउंड निर्माण निर्माण कराया गया। जिसमें दिन एवम रात्रि के समय भी मैच खेला जा सकता है। Republic Day 2024
मण्डलायुक्त बोले, पद की गरिमा को बनाये रखना चाहिये
चकबंदी में ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल
क्या है फुटसल
फुटसल (futsal) खेल फीफा द्वारा मान्यता प्राप्त इनडोर फुटबॉल का रूप है (यह शब्द स्पेनिश फुटबॉल सालाश् का संकुचन है)। यह दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिनमें से प्रत्येक टीम के पास किसी भी समय पिच पर पांच खिलाड़ी होते हैं, जिसमें रोलिंग विकल्प और सॉकर की तुलना में एक छोटी गेंद होती है, जो कठिन और कम उछाल वाली होती है। एक फुटबॉल पिच से छोटे हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है, और मुख्य रूप से घर के अंदर। इसमें फ़ाइव-ए-साइड फ़ुटबॉल और इनडोर फ़ुटबॉल की समानताएँ हैं। फुटसल पाँच खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिनमें से एक गोलकीपर होता है।
GOOGLE ने पेश की दो नई सुविधाएं
मस्जिद की जगह मंदिर होने के प्रमाण मिले
ग्राउंड बुक कराने का देना होगा चार्ज
आर्टिफिशियल फुटसल टर्फ ग्राउंड बनाया है। इससे उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो फुटबॉल तो खेलना चाहते हैं लेकिन उन्हें अच्छा मैदान नहीं मिल रहा है। इस मैदान को स्लॉट में बुक करा सेकेंगे। मोबाइल एप के जरिए भी इसको बुक कराए जाने की सुविधा दी जाएगी। बुकिंग के चार्ज देने होंगे जो बाद में निर्धारित किया जाएगा।
करा सकेंगे प्रतियोगिता
बताया गया कि ग्राउंड में प्रतियोगिता भी करा सकेंगे। दूर दराज गांव में रहने वाले फुटबॉल प्रेमी को भी यहां प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। शहरवासी यहां मैच का मजा लेने भी आ सकेंगे। इस ग्राउंड को बनाने का मकसद फुटबाल मैच को बढ़ावा देना भी है।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियमों में होता है अंतर
सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ आगे निकले विराट