KANPUR NEWS : नवागत डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया। कोषागार में उन्होंने चार्ज लिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि LOK SABHA ELECTION आने वाले हैं, कानपुर (KANPUR) में कम मतदान की चर्चाएं रहती हैं। इसको लेकर प्री इलेक्शन पीटीएम कराएंगे। चुनाव से पहले हर स्कूल इसे कराया जाएगा।KANPUR NEWS
यूपी में एक साथ 84 IPS अफसरों का ट्रांसफर
इसके माध्यम से पेरेंट्स को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई जाएगी। मतदान के बाद पोस्ट इलेक्शन पीटीएम कराई जाएगी, इसमें बच्चा खुद बताएगा कि उनके पेरेंट्स ने मतदान किया या नहीं। इससे पेरेंट्स पर मॉरल प्रेशर बनेगा। चार्ज लेने से पहले कोषागार में डीएम को सलामी दी गई। KANPUR NEWS
कर्मचारियों को सिटीजन फ्रेंडली बनाया जाएगा
डीएम (DM) ने कहा कि प्रशासन और इसमें कार्यरत प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारियों को सिटीजन फ्रेंडली बनाया जाएगा। इससे जनता और अफसरों में आपसी सामंजस्य बढ़ेगा और शिकायतों में कमी आएगी। नागरिकों को अपनी समस्याओं को लेकर न भटकना पड़े, इसके पूरे प्रयास होंगे।
रुके विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे
डीएम ने आगे बताया कि शहर के विकास कार्य है उनमें अगर कोई अवरोध है, उनको दूर करके तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के जो भी प्रोजेक्ट हैं उनको जन-जन तक पहुंचाना और अगर प्रोजेक्ट्स में कोई समस्याएं आ रही है तो समय पर उस समस्या का निस्तारण कराना प्राथमिकता में है।
कोर्ट ने ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की इजाजत दी
डीएम विशाख जी ने विकास को दी रफ्तार
DM VISHAKH JI को अलीगढ़ का डीएम बनाया
ये है डीएम का प्रोफाइल
नवागत डीएम 1994 में पीसीएस होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा में आए थे। मूल रूप से अयोध्या (पूर्व में नाम फैज़ाबाद) रहने वाले आर के सिंह वर्ष 2010 में IAS के रूप में पदोन्नत हुए। 2016 में एडिशनल सीईओ यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी रहे फिर डायरेक्टर कैन, फिर इंस्टीट्यूट एंड एमडी सुगर कापोर्रेशन उत्तर प्रदेश रहे।
इसके बाद वाइस चेयरमैन हापुड़ पिलखुवा डेवलपमेंट अथॉरिटी रहे, इसके बाद वर्ष 2017 में मुरादाबाद डीएम रहे फिर 4 जून 2021 को गाजियाबाद में डीएम बनाए गए थे। अब उनको कानपुर की डीएम पद की कमान संभाली है।
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कैमरे पर राहुल गाँधी को दी अश्लील गाली