#Karnataka : 9 घंटे की मूसलाधार बारिश से बेहाल , रेड अलर्ट जारी
#Karnataka के तटीय इलाके में मौसम का मिजाज बिगड़ चुका है. कर्नाटक के मंगलोर और उडुपी में मंगलवार जमकर बारिश हुई. मंगलोर में 9 घंटे तक हुई मूसलाधर बारिश के चलते घुटनों तक पानी भर गया. लोगों और गाड़ियों को सड़कों पर निकलने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पानी में फंसे बच्चों को बोट के सहारे निकाला गया
- मंगलोर में पानी में फंसे स्कूली बच्चों को बोट के सहारे किसी तरह निकाला गया.
- हालांकि, बुधवार को मंगलोर में सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, दक्षिण कन्नड़ और उदुपी के तटीय जिलों में लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश जारी रही, जिससे निचले इलाके और सड़कें डूब गईं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया.
- केरल में मंगलवार को मानसून के पहुंचने साथ ही केरल के समुद्री इलाकों और कर्नाटक के मैंगलोर में भारी बारिश हुई.
- कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान और बाजार बंद रहे.
- जिन इलाकों में भारी बारिश देखी गई वहां कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और बाढ़ जैसे हालात हो गए.
रेड अलर्ट जारी
कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी तरह की संभावित मदद पहुंच सके. बताया जा रहा है कि कर्नाटक में मेकुनु चक्रवात समुद्री जिलों तक पहुंच गया है. इसी के बीच नेशनल डिजाजस्टर मैनेंजमेंट अथॉरिटी ने कर्नाटक में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत कर्नाटक के सुदूर पूर्व के इलाकों खासकर समुद्री इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के अलग-अलग इलाकों में तूफ़ान और बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई है. इनमें से 19 की मौत बिहार में, 12 की झारखंड में और 9 की उत्तर प्रदेश में हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है.