Story 16000 Wives Of Krishna : भगवान श्रीकृष्ण (Krishna) की पूजा शास्त्रों में बेहद शुभ मानी गई है। ऐसा कहा जाता है, जो भक्त लल्ला की पूजा श्रद्धा भाव के साथ करते हैं उनका जीवन खुशियों से भरा रहता है। श्रीकृष्ण के 16 हजार कन्याओं (Story 16000 wives of Krishna) के साथ विवाह के बारे में साझा करेंगे, जो इस प्रकार है – Story 16000 Wives Of Krishna
RADHA KUND : ये कुंड है रहस्यमयी
माघ माह में न खरीदें ये चीजें, वरना…
हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से बन जाते हैं कई काम
इस वजह से श्रीकृष्ण ने किया था 16 हजार कन्याओं से विवाह
कान्हा के विवाह को लेकर कई सारी कथाएं प्रचलित हैं, जहां उनके विवाह के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, एक बार नरकासुर नामक राक्षस ने अमर होने की लालसा में 16 हजार कन्याओं की बलि चढ़ाने के लिए उनका हरण कर लिया था, लेकिन प्रभु कृष्ण ने उन कन्याओं की नरकासुर से रक्षा की और उन्हें उनके घर ले आएं. Story 16000 Wives Of Krishna
लेकिन समाज और उनके परिवार वालों ने उन्हें स्वीकारने से इंकार कर दिया, जिस वजह से श्रीकृष्ण ने उन असहाय 16 हजार कन्याओं के साथ विवाह करने के लिए 16 हजार रूप धारण किए और सभी के साथ विवाह (Story 16000 wives of Krishna) किया। हालांकि खुद कान्हा ने कभी उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार्य नहीं किया था।
32 साल की उम्र में पूनम पांडे ने तोड़ा दम
भगवान कृष्ण की थीं 8 पटरानियां
पौराणिक कथाओं और शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण की 8 पटरानियों में (Wives Of Krishna) रुक्मणि, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा का नाम शामिल है। वहीं उनके 1 लाख 61 हजार 80 पुत्र थे। और 16 हजार 108 पुत्री थीं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण अपनी सभी पटरानियों के साथ अलग- अलग रूप धारण कर मौजूद रहते थे।
इस दिन मनाई जाएगी फरवरी माह की पहली एकादशी
जल्द शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्र
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।