#CMKejriwal : क्या चाहते हैं #PMMODI
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर आज सुबह से केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की छापामारी जारी है। दिल्ली #CMKejriwal और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। केजरीवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और ट्वीट किया कि आखिर पीएम चाहते क्या हैं?
जैन ने स्वयं एक टवीट् कर यह जानकारी
जैन ने स्वयं एक टवीट् कर यह जानकारी दी है। जैन ने अपने टिवटर अकाऊंट पर लिखा कि स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अन्य परियोजनाओं के डिजाइन के लिए मैंने ‘क्रिएटिव डिजायनर टीम’ की सेवाएं लीं थी और इस टीम से जुड़े सभी लोगों को सीबीआई ने वहां से चले जाने को मजबूर कर दिया।सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया और कहा, ‘ सीबीआई ने मेरे घर पर छापेमारी की है. प्रोफेशनल्स अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए हायर किये गये थे. सभी को सीबीआई के द्वारा छोड़ने पर मजूबर किया गया.
सुबह सुबह सीबीआई की रेड
मनीष सोसिदिया ने ट्वीट किया, ‘सत्येंद्र जैन के घर सुबह सुबह सीबीआई की रेड चल रही है. आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक आदि के डिजाइन के लिए ‘क्रिएटिव डिजायनर टीम’ की सेवाएं लीं. पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते जाते CBI को ये मामला सौंपा था. जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई क्लोज़ कर चुकी है.