Siddharthnagar Festival : सिद्धार्थनगर महोत्सव में भोजपुरी की सुपरस्टार (Bhojpuri superstar) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के शो में जमकर हंगामा हुआ। भोजपुरी एक्ट्रेस (bhojpuri actress) के चाहने वाले और उन्हें देखने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। शो के दौरान जइसन सोचले रहनी…गाने पर दर्शक बेकाबू हो गए और वहां हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे पर उतारू दर्शकों ने वहां कुर्सियां तोड़ डाली और जमकर हंगामा हुआ। बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। Siddharthnagar Festival
32 साल की उम्र में पूनम पांडे ने तोड़ा दम
FIRST HORROR MOVIE IN BOLLYWOOD
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में चल रहे पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव (Siddharthnagar Festival) के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट में परफॉर्मेंस देने पहुंची थीं। इसके बाद तमाम लोग उनकी फोटो लेने के लिए उतावले दिखे। हाथ हिला कर bhojpuri actress Akshara Singh ने भी लोगों का अभिनंदन किया। लोगों की अपार भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर आकर मैं धन्य हो गई। Siddharthnagar Festival
कार्यक्रम की शुरुआत की
इसके बाद अक्षरा ने न बांटो राम को मेरे प्रभु श्री राम सबके हैं…गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में उन्होंने लोगो की मांग पर सारी दुनिया का हाथ मेरे सर से हटे, मां की ममता का मखान किया। गीत के दौरान अपने नृत्य से भी लोगो की मांग पर उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। siddharth nagar mahotsav
लोगों ने तोड़ डाली कुर्सियां
महोत्सव में हजारों लोगों की भीड़ पहुंची थी। असल में इंतजाम से कहीं ज्यादा दर्शक पहुंच गए, जिससे व्यवस्था बिगड़ गई। वहीं लोगों की डिमांड पर जैसे ही अक्षरा ने जइसन सोचले रहनी…गाने पर परफॉर्मेंस देना शुरू किया। तभी पीछे की तरफ बैठी भीड़ ने आपा खोना शुरू किया। उसके बाद तो लोग अपना गुस्सा वहां रखी कुर्सियां तोड़कर निकालने लगे।
पुलिसकर्मियों को करना पड़ा लाठीचार्ज
हालात बेकाबू हुए, तो बिगड़ते हालात को देखते हुए स्टेज से अक्षरा ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की। हालांकि तब लोगों ने एक्ट्रेस की एक नहीं सुनी और लगातार हंगामा करते रहे। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा।
पहली बार नहीं हुआ हंगामा
ऐसा नहीं है कि अक्षरा (Akshara Singh) के इवेंट में पहली बार हंगामा हुआ हो। इससे पहले भी उनके कई इवेंट्स में ऐसे हालात बन चुके हैं। पुलिस को लाठीचार्ज करके मामला संभालना पड़ा था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए थे।
‘हीरामंडी’, जारी हुआ संजय लीला भंसाली की सीरीज का टीजर
ओटीटी पर इस महीने कॉमेडी, हॉरर समेत रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में