Indian Railways : पिछले दिनों लगभग 100 ट्रेनें (TRAIN) पांच घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंच रही थी। यह संख्या शनिवार को कम होकर लगभग 50 रह गई। बावजूद इसके कई ट्रेनें (TRAIN) अब भी बहुत विलंब से दिल्ली पहुंच रही हैं जिससे इनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है। Indian Railways
कालका शताब्दी सहित कई ट्रेनें देरी से चलेंगी, LIST
दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को 10.25 बजे की जगह शनिवार पूर्वाह्न 10.05 बजे पहुंचेगी। इस कारण शुक्रवार की जगह यह शनिवार दोपहर 12 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। जबलपुर सुपरफास्ट और महाकौशल एक्सप्रेस भी देरी से चलेगी।
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस-22.25 घंटे
हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस-5.55 घंटे
हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस-3.07
पांच घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें
आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस-23.40 घंटे
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-11 घंटे
हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस10.15 घंटे
रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस-सवा आठ घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-साढ़े सात घंटे
हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस-सवा सात घंटे
मालदा टाउन-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस-साढ़े छह घंटे
अगरतला-फिरोजपुर सुंदरी एक्सप्रेस-सवा छह घंटे
चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-छह घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस- साढ़े पांच घंटे
हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस-साढ़े पांच घंटे
मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे
विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस-पांच घंटे
अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में ‘जइसन सोचले-रहनी’ गाने पर बवाल