KANPUR NEWS : गरीबों को दिए जाने वाले आसरा आवास (Asra Houses) की संख्या को बढाए जाने को लेकर प्रशासन की ओर से शासन को पत्र लिखा जाएगा। इस संबंध में डीएम (DM) ने पीओ डूडा को एक हजार मकान का प्रस्ताव बनाए जाने का आदेश दिया है। डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने बताया कि आवास की संख्या कम होने के चलते पात्र शिकायत लेकर आ रहे हैं। आवास निर्माण को लेकर शासन को पत्र लिखा जाएगा। KANPUR NEWS
कानपुर के खुले मेनहोल का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा
धीमे विकास कार्यों पर कमिश्नर ने फटकारा
हजारों पात्रों को नहीं मिला आवास
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) के पास सबसे अधिक फरियादी आसरा आवास को लेकर पहुंचे। फरियादियों ने बताया कि वह पात्र हैं लेकिन उन्हें मकान नहीं मिला। इसपर डीएम (DM Rakesh Kumar Singh) ने सीमित आवास होने के बात कह फरियादियों को संतुष्ट किया। मौके पर ही पीओ डूडा से पात्रों और आंवटियों की संख्या की जानकारी ली। इस पर पीओ डूडा ने बताया कि करीब 4 हजार से अधिक पात्र हैं और 864 आवासों की लाॅटरी हुई है। इस पर डीएम ने एक हजार आवास के निर्माण का प्रपोजल बनाकर शासन को भेजने का आदेश दिया है।
आवेदन देने वाला आपके परिवार का
डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अफसरों से कहा कि जो आवेदन आपके पास आ रहा है, उसपर ध्यान जरूर दें। यह समझे की आवेदन आपके भाई, पिता, बहन या आपके किसी परिवारवाले ने किया है। शिकायतों के निस्तारण में कोताही न बरते। समाधान दिवस में पहुंचे डीएम ने बारी-बारी सभी फरियादियों की समस्या सुनी। नए डीएम ने अलग अंदाज में सभी फरियादियों को सुनकर उनकी शिकायतों का निस्तारण किया। 128 शिकायतों में सबसे ज्यादा डूडा औा राजस्व विभाग की रही।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश
डीएम के सवालों का अफसर नहीं दे सके जवाब
जूही मिलेट्री कैम्प निवासी बेवा बेला बनर्जी ने डीएम से कहा कि चौका बर्तन करके चार बच्चों को पालती है। पॉलीथीन लगाकर रहती है। घर नहीं है। पते की वजह से उनको आसरा आवास के लिए अपात्र कर दिया। डीएम ने तत्काल लेखपाल हरीशंकर को बुलाकर पात्रता की जानकारी ली। डीएम (DM Rakesh Kumar Singh) ने एसडीएम (SDM) से सभी निरस्त किए आवेदनों की जांच कराने का आदेश दिया। सबसे ज्यादा फरियादी आसरा आवास के आए। सीएमओ (CMO) से मदर चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड के बारे में जानकारी की तो वह दे नहीं सके। गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी रामलखन जायसवाल ने बताया कि लगातार शिकायत पर गलत रिपोर्ट दी जा रही है। एक साल से भटक रहा हूँ। कागजों में शिकायत का निस्तारण हो रहा है। डीएम ने तत्काल नगर आयुक्त को अधिशासी अभियंता जोन पांच के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।