KANPUR NEWS : कलेक्ट्रेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) की डिजाइन में बदलाव किए जाएंगे। इसे और बड़ा बनाया जाएगा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता (Divisional Commissioner Amit Gupta), डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया। KANPUR NEWS
डीएम राकेश कुमार सिंह ने दिए आदेश
कानपुर में महिला ने किया सुसाइड
KANPUR NEWS : आसरा आवास की बढेगी संख्या
पार्किंग के लिए चिन्हित जगह के पीछे खाली पड़ी जमीन को भी उपयोग में लेने के निर्देश दिए गए। इसके लेआउट डिजाइन को दोबारा बनाने के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं। कर्रही रोड के निरीक्षण में निर्देश दिए गए कि विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने के लिए स्टडी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद जाजमऊ पुलिस स्टेशन से सिद्धनाथ मंदिर रोड, न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल तक के सड़क मार्ग व बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।KANPUR NEWS
ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाये
मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) के बाद कमिश्नर (Commissioner) व डीएम (DM) ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत चयनित गोपाल नगर, यशोदा नगर, बर्रा, कर्रही सड़कों को भी देखा। बस स्टैण्ड व आटो/टैक्सी स्टैण्ड हेतु चिन्हित किये गये स्थान को विकसित किया जाये, जिससे निर्धारित स्थान से ही सवारी पिक एण्ड ड्राप की जाये, चौराहो व सड़क पर अनाधिकृत रुप से वाहन न खडे हो। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि रोड वाइडिंग, डिवाइडर, नाला फुटपाथ का कार्य कराकर ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाये।
इलेक्शन कमीशन ने बच्चों को लेकर जारी की सख्त गाइडलाइन
अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा
सड़कों के निरीक्षण के बाद जाजमऊ गंगापुल से मानकेशां द्वार माल रोड तक के ब्यूटीफिकेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। सड़क के दोनों तरफ स्थित बिल्डिंग की फसाड पेंटिंग की समीक्षा कर कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। जाजमऊ पुल से पुरानी चुंगी व पुरानी चुंगी से पूरे मार्ग में लाइटिंग की जाएगी। सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उसको अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। बस स्टॉपेज को डेवलप करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य , एडीएम सिटी राजेश कुमार मौजूद रहे।
SQUID GAME 2 समेत नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं ये इंटरनेशनल शोज और फिल्में