When We Can Eat Food Offer To God : सुबह, दोपहर, शाम भगवान को तरह-तरह के भोग अर्पित किए जाते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा है कि भगवान को भोग लगाने के कितने समय बाद हम वह भोग उठाकर खा सकते हैं या दूसरों में बांट सकते हैं. आइए जानते हैं कि भगवान के भोग को कितने समय बाद हमें ग्रहण करना चाहिए. When We Can Eat Food Offer To God
अंतिम समय में करें ये काम, होगी मोक्ष की प्राप्ति
इन मंत्रों के जाप से दूर होंगी आर्थिक समस्याएं
रोजाना गिलहरी देखने का होता है खास मतलब
इस तरह लगाएं भगवान को भोग
अगर आपके घर में देवी देवता स्थापित है, तो उनकी पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें भोग जरूर लगाना चाहिए. भोग लगाने के लिए भगवान की थाली या बर्तन अलग रखें, आप पीतल या चांदी के बर्तन में भगवान को भोग लगा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि जब भगवान को भोग लगाया जाता है तो किसी की नजर उन पर नहीं पड़नी चाहिए. भोग को कभी भी जमीन पर नहीं रखें, बल्कि किसी चौकी या स्टैंड के ऊपर रखकर भगवान को भोग लगाएं.लेकिन जिस थाली में आप खाते हैं उस थाली में कभी भी भगवान को भोग नहीं लगना चाहिए, क्योंकि यह भोग अशुद्ध माना जाता है. जब आप भोग लगाएं उस समय मंदिर के आगे पर्दा डालकर थाली को भगवान के पास रख दें.
बसंत पंचमी पर घर लाएं ये चीजें, मिलेगी सफलता
बसंत पंचमी पर इस विधि से करें देवी सरस्वती की पूजा
क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी, कैसे हुई शुरुआत
जानें, देश के किस राज्य में कैसे मनाया जाता है बसंत पंचमी का पर्व?
इस समय खाएं भगवान का भोग
अब बात आती है कि भगवान के पास हमने भोग तो लगा दिया लेकिन कितनी देर बाद हम इस प्रसाद का सेवन कर सकते हैं? तो आप भगवान के सामने भोग की थाली 15 मिनट से लेकर आधे घंटे तक रख सकते हैं. जैसे हम खाना खाने में 15-20 मिनट या आधा घंटा लगाते हैं, इसी तरह से भगवान भी अगर भोजन ग्रहण कर रहे हैं तो उन्हें भी इतना ही समय लगेगा. आधे घंटे बाद आप उस भोग की थाली को उठाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकते हैं और घर के लोगों को भी बांट सकते हैं. भगवान के पास भोग लगाने के तुरंत बाद कभी भी भोग को ना उठाएं.
बेहद प्रिय है भगवान कृष्ण को यह स्तोत्र
गुप्त नवरात्र शुरू होने से पहले नोट करें सामग्री की पूरी लिस्ट