KANPUR BITHOOR MAHOTSAV 2024 : बिठूर महोत्सव (BITHOOR MAHOTSAV) की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने बिठूर में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। यहां घाट से लेकर कार्यक्रम स्थल नानाराव पार्क की तैयारियों का निरीक्षण कर उन्होंने सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा। KANPUR BITHOOR MAHOTSAV 2024
बिठूर आएंगे कैलाश खेर, मैथिली ठाकुर, 10 फरवरी से होगा महोत्सव का आगाज
इस मौके पर सीडीओ सुधीर कुमार (CDO Sudhir Kumar) भी मौजूद रहे। वहीं आज बोट क्लब में आयोजित शाम की गंगा आरती को निरस्त कर दिया गया है। अब ये कार्यक्रम कल बिठूर गंगा घाट पर आयोजित किया जाएगा। KANPUR BITHOOR MAHOTSAV 2024
रास्तों पर साइनेज बोर्ड लगाए जाएं
डीएम (DM) ने निरीक्षण के बाद कहा कि बिठूर महोत्सव (BITHOOR MAHOTSAV) में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसलिए पूरे बिठूर के चौराहों पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं। पार्किंग की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत, बिठूर के उपस्थित कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर सम्पूर्ण घाटों तथा कार्यकम स्थल एवं अन्य स्थानों की नियमित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। रात्रि में कार्यकम स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। KANPUR BITHOOR MAHOTSAV 2024
कार्यक्रम में लोगों को असुविधा न हो इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मोबाइल टॉयलेट, फूड स्टालों में सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर रितेश सिंह, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकारों को प्राथमिकता पर मिलेगा इलाज
कानपुर में वकीलों के दो पक्षों में झगड़ा
ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को रौंदा, एक बच्चे की मौत
कल से होगा महोत्सव का आगाज
बिठूर महोत्सव का आगाज 10 फरवरी को गंगा हाफ मैराथन (Ganga Half Marathon) के साथ सुबह साढ़े 6 बजे सरसैया घाट से होगा। इसमें कैलाश खेर, मैथिली ठाकुर व हेमंत बृजवासी की रंगारंग प्रस्तुतियां समां बांधेगी। कवि सम्मेलन, गंगा आरती और स्पोर्ट्स फेस्ट भी आयोजित किया जाएगा।
इस प्रकार होंगे कार्यक्रम
● 10 फरवरी- गंगा हाफ मैराथन के साथ सुबह साढ़े 6 बजे सरसैया घाट से बिठूर महोत्सव की शुरुआत होगी। बिठूर स्थित नानाराव पार्क में होने वाले महोत्सव में हैंडीक्राफ्ट हॉट व फूड स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। हर दिन शाम को रंगारंग प्रस्तुति होगी।
● 11 फरवरी-बोट क्लब से विंटेज कार रैली, क्विज प्रतियोगिता, कानपुर आर्टिटिस्ट गीत कार्यक्रम, रामायण पर आधारित ड्रामा, क्रेजी हॉपर्स ग्रुप की डांस प्रस्तुति, देर रात हेमंत बृजवासी की रंगारंग प्रस्तुति। ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी व स्पोर्ट्स हब में स्पोर्ट्स फेस्ट।
● 12 फरवरी-गीत, नाटक, माइक मिमिक्री का सांस्कृति कार्यक्रम, कानपुर विजन 2047 पर आधारित प्रदेश स्तरीय पैनल डिस्क्शन, समापन वितरण समारोह। प्रिंस डांस ग्रुप प्रस्तुति। मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति से समापन होगा।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने जारी किया आदेश
KANPUR NEWS : DM ने 6 अफसरों के किए तबादले