KANPUR NEWS : आईजीआरएस (IGRS) को लेकर शासन की गंभीरता पर कुछ अफसर अपने काम से पलीता लगाने में लगे हैं। ऐसे 97 अफसरों का काम व शिकायत निस्तारण का तरीका जनता को पसंद नहीं आया है।
BHARAT BAND ANNOUNCED 2024 ON 16 FEB
डीएम राकेश कुमार सिंह ने दिए निर्देश
अरौल हादसे में जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
शिकायतों के निस्तारण में इन अफसरों ने लापरवाही की और कार्यालय में बैठ कर ही सब चंगा सी कर दिया। वहीं सीएम कार्यालय लगातार शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को लेकर मॉनिटरिंग कर रहा है। फीडबैक पर इसकी पोल खुली है। डीएम ने 97 अफसरों को चेतावनी जारी किया है। डीएम राकेश कुमार सिंह (DM RAKESH KUMAR SINGH) ने बताया कि सभी को चेतावनी दी गई है। ठीक से निस्तारण न हुआ तो अब कार्रवाई होगी।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक शिकायत की जांच के समय शिकायतकर्ता से बात जरूर की जाए। शिकायतों के निस्तारण करते समय मौके पर जरूर जाएं। इससे कई शिकायतें खुद ब खुद खत्म हो जाएगी और जनता का विश्वास बढेगा। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी को चेतावनी दी गई है। ठीक से निस्तारण न हुआ तो अब कार्रवाई होगी। अफसरों के लापरवाह मिजाज पर डीएम ने अल्टीमेटम जारी कर दिया है। शिकायत निस्तारण में मनमाने तरीके से जिले की आईजीआरएस रैंक लगातार खराब हो रही है। जनवरी में जिले की 65 रैंक रही।
प्रदेश के डिप्टी सीएम पर दिया बडा फैसला, ‘यह सिर्फ एक ओहदा है’
IGRS की रैकिंग में जिला टाॅप 50 में भी नहीं, 65वें नंबर पर पहुंच
इन विभागों का 100% फीडबैक खराब
जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, ग्राम्य विकास के मुख्य विकास अधिकारी, जिला दिव्यांग अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, मुख्य कोषाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, आबकारी अधिकारी, जिला खनन अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, सहायक निदेशक मत्यस्य और सहायक अभियंता लघु सिंचाई, चकबंदी अधिकारी, सभी ब्लाकों के बीडीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत 45 विभाग।
इन विभागों ने पूरी तरह बरती लापरवाही
विभाग- शिकायतें- असंतुष्ट
एसडीएम बिल्हौर- 106- 86
एसडीएम घाटमपुर- 109- 85
अधिशासी अभियंता विद्युत- 187- 104
पूर्ति निरीक्षक खाद्य एवं रसद- 67- 31
समाज कल्याण विभाग- 75- 54
राजस्व एवं आपदा, सदर- 78- 61
राजस्व एवं आपदा, नरवल- 57- 44