UTTAR PRADESH NEWS : योगी सरकार (YOGI SARKAR) ने लोकसभा चुनाव (LOK SABHA) से पहले बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने यूपी में हड़ताल पर अगले 6 महीने के लिए पाबंदी लगा दी है। यह नियम राज्य सरकार के अधीन सरकारी विभागों, निगम और प्राधिकरण विभाग पर लागू रहेगा।
युवक की चाकू से गोदकर हत्या, हाथ की कलाई भी काट दी
बिना वारंट होगी गिरफ्तारी
सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत बिना वारंट जारी करे ही पुलिस हड़ताल करने वालों को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि कई बार सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ जाते हैं। ऐसे में कई बार कार्य प्रभावित होता है। वहीं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इतना विशेष क्यों है ब्रह्म मुहूर्त? जानिए
आखिर पूजा के दौरान बरगद के पेड़ पर क्यों बांधा जाता है कलावा?
क्या है एस्मा?
होटल रॉयल क्लिफ के निदेशक और रौनक पान मसाला पर एडीएम सिटी कोर्ट ने ठोका जुर्माना
डीएम ने 97 अफसरों को जारी किया नोटिस
एस्मा यानी एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) कानून का इस्तेमाल उस समय किया जाता है, जब कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं. इस कानून को हड़ताल को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. खास बात यह है कि यह कानून अधिकतम छह महीने के लिए लगाया जा सकता है.