KANPUR IMA NEWS : कानपुर शाखा के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पदाधिकारियों (IMA) ने पुलिस आयुक्त (police Commissioner) अखिल कुमार से मुलाकात की।
उन्होंने आईएमए के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस को सीपीआर प्रशिक्षण देने के लिए, 52 थानों में कार्यशालाएं करने की प्रतिबद्धता जताई, क्योंकि किसी भी दुर्घटना या आघात स्थल पर पुलिस कर्मी सबसे पहले पहुंचते हैं। ऐसे में सोपीआर की मदद से वह हादसे में घायल लोगों की जान बचा सकते हैं।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा में शामिल !
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी ने किया आवेदन !
जिला अदालतें भयग्रस्त, छोटे-छोटे मामले भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचते हैं,
IMA की जिलाध्यक्ष डॉ. नंदनी रस्तोगी, चेयरपर्सन डॉ. देवेंद्र लालचंदानी व सचिव डॉ. कृणाल सहाय ने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को ज्ञापन देकर कहा कि आईएमए की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारित मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए और नगर के चिकित्सकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर कठोर कार्रवाई की जाए।
युवक की चाकू से गोदकर हत्या, हाथ की कलाई भी काट दी
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट सभी थानों में भेजकर प्रमुखता से इसे लागू करने की व्यवस्था की जाए। ताकि चिकित्सकीय प्रतिष्ठानों पर होने वाली तोड़फोड़ से बचा जा सके। इसपर पुलिस आयुक्त ने अश्वासन दिया कि वह पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर मेडिकल सुरक्षा अधिनियम के बारे में जागरूक करेंगे।
वहीं, उन्होंने डाक्टर के किसी भी दुर्घटना को स्थिति में मदद के लिए विशेष रूप से जोनल (थानावार) समन्वय के लिए समर्थन दिखाया और जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद को पेशकश की। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने
KANPUR SMART CITY और त्रिनेत्र परियोजना के तहत अपने परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर शहर को सुरक्षित बनाने में डॉक्टरों से भी भागीदारी व समर्थन को कहा ।
पुलिस कमिश्नर ने डॉक्टरों और प्रशासन के बीच एक क्रिकेट मैच की भी पेशकश की। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, पूर्व सचिव डॉ. अमित सिंह गौड़, डॉ.देवराय मौजूद रहे।