KANPUR NEWS : ड्रग विभाग (Drug Administration) की टीम ने कौशलपुरी में छापा मारकर न्यू गगन केमिस्ट मेडिकल स्टोर (New Gagan Chemist) से भारी मात्रा में नामी कंपनियों की नकली दवाएं पकड़ी हैं। टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है। KANPUR NEWS
दवाओं के नमूने जांच के लिए राजकीय विश्लेषक लैब भेजे गये हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ओम पाल सिंह (Drug Inspector Om Pal Singh) ने बताया कि दवाओं को जांच के लिए राजकीय विश्लेषक लैब भेजा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। KANPUR NEWS
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- खराब किए बैलट पेपर वैध माने जाएंगे
CHANDIGARH MAYOR ELECTION : चुनाव अधिकारी पर अलग केस चले
आरके नगर स्थित मेडिकल स्टोर न्यू गगन केमिस्ट पर ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारा। इग टीम ने स्टोर में मौजूद दवाओं की जांच शुरू की। अधिकारियों ने कई नामी कंपनियों की नकली दवाएं बरामद कीं। मेडिकल स्टोर संचालक दवाओं की खरीद के संबंध में कोई अभिलेख ड्रग टीम को नहीं दिखा सका। टीम ने 4,79,325 रुपये कीमत की औषधि व प्रसाधन सामग्री जब्त की है। मेडिकल स्टोर को सीज करके के साथ क्रय-विक्रय पर रोग लगा दी गई है। कार्रवाई में ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान, ओमपाल सिंह, इटावा के ड्रग इंस्पेक्टर रजत कुमार पांडेय और नजीराबाद पुलिस मौजूद रही। ड्रग अधिकारी ने बताया कि जांच में एल्केम, लूपिन, टोरेंट, अरिस्टो, सिप्ला लिमिटेड, सन फार्मा, ग्लेनमार्क, एबट, डॉ. रेट्टीज व अन्य एमएनसी कंपनी की नकली दवाएं मिली है। दवाओं की खरीद के कागजात मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा पाए है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए औषधियां, औषधि एवं प्रसाधन जब्त किया गया है।
मिड डे मील खाने के कुछ देर बाद बच्चों की हालत बिगडी