Bharat Jodo Nyay Yatra : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा का बुधवार को 39वां दिन है। जबकि यूपी में यात्रा का छठा दिन है। राहुल की यात्रा लखनऊ (Lucknow) के बंथरा से उन्नाव पहुंची। यहां राहुल ने करीब डेढ़ घंटे में 13 किलोमीटर का रोड शो किया। इसके बाद कानपुर (kanpur) पहुंचे। Bharat Jodo Nyay Yatra
शंभू बॉर्डर पर किसान-पुलिस में टकराव
रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का निधन
न्यू गगन केमिस्ट में ड्रग विभाग का छापा
घंटाघर चौराहे पर जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 10 मिनट के भाषण में पूरा फोकस पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासी पर ही रहा। राहुल ने कहा कि कारपोरेट, पुलिस, कोर्ट ब्योरोक्रेट्स, मीडिया संस्थानों में पिछड़ों की संख्या जीरो है।
आपको जितना चिल्लाना है चिल्लाओ रोजगार नहीं मिलेगा। आपको सताया जा रहा है, भर्ती के नाम पर पेपर लीक कराए जा रहे है। जातीय जनगणना व आर्थिक सर्वे कराने से ही देश की प्रगति संभव है। भाजपा ने पूरे देश में नफरत फैला रखी है। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए है।
यहां के घंटाघर चौराहे पर राहुल ने जनसभा की। जिसमें अंबानी-अडाणी के नाम पर सरकार को घेरा। नौकरी और पेपर लीक के नाम पर भी जमकर निशाना साधा। फिर टाटमिल चौराहा होते हुए चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। यहां से राहुल चार्टेड प्लेन से दिल्ली जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- खराब किए बैलट पेपर वैध माने जाएंगे
CHANDIGARH MAYOR ELECTION : चुनाव अधिकारी पर अलग केस चले
मिड डे मील खाने के कुछ देर बाद बच्चों की हालत बिगडी