Ghazipur News : गाजीपुर में कानून व्यवस्था को देखते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बीती देर रात जिले के 10 से ज्यादा थानाध्यक्षों के तबादले का आदेश जारी किया। एसपी के इस आदेश के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
राहुल बोले- जितना भी चिल्लाओ, नहीं मिलेगा रोजगार
शंभू बॉर्डर पर किसान-पुलिस में टकराव
रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का निधन
न्यू गगन केमिस्ट में ड्रग विभाग का छापा
बता दें कि जिले में ऐसे भी थाने इस आदेश की जद में आए हैं जो पिछले दिनों थाना क्षेत्र में हुए अपराध अथवा पुलिस कर्मियों के कृत्यों के चलते सुर्खियों में आए थे।
11 थानाध्यक्षों का एक साथ तबादला
एसपी द्वारा जारी आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर पवन कुमार उपाध्याय को मोहम्मदाबाद थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा थानाध्यक्ष नोनहरा विजय प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष दिलदारनगर, थानाध्यक्ष करंडा रामसजन नागर को थानाध्यक्ष कासिमाबाद, थानाध्यक्ष बरेसर राजेश कुमार त्रिपाठी को थानाध्यक्ष सुहवल की नई तैनाती मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- खराब किए बैलट पेपर वैध माने जाएंगे
CHANDIGARH MAYOR ELECTION : चुनाव अधिकारी पर अलग केस चले
मिड डे मील खाने के कुछ देर बाद बच्चों की हालत बिगडी
वहीं, थाना प्रभारी सुहवल संतोष राय को थानाध्यक्ष नगसर, प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद धर्मेंद्र पांडेय को प्रभारी निरीक्षक मरदह बनाया गया है। वहीं, शैलेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बरेसर, प्रभारी निरीक्षक बहरियाबाद वीरेंद्र कुमार बरवार को थानाध्यक्ष शादियाबाद, थानाध्यक्ष शादियाबाद कमलेश कुमार को थानाध्यक्ष नोनहरा, थानाध्यक्ष नगसर भूपेंद्र निषाद को थानाध्यक्ष बहरियाबाद और थानाध्यक्ष मरदह वागीश विक्रम सिंह को थानाध्यक्ष करंडा बनाया गया है।