MahaShivratri 2024 : हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (MahaShivratri) बहुत महत्वपूर्ण है। फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। शिवरात्रि इस वर्ष 8 मार्च, 2024 को शुक्रवार को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भोलेनाथ की पूजा करने वाले साधक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। MahaShivratri 2024
जानें, रविवार के दिन क्यों नहीं करनी चाहिए पीपल के पेड़ की पूजा?
27 या 28 फरवरी, कब है संकष्टी चतुर्थी?
साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ चीजों को घर में लाना बेहद शुभ माना जाता है, तो आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं –
महाशिवरात्रि के दिन लाएं यह शिवलिंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन घर में पारद का शिवलिंग लाना बेहद कल्याणकारी होता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक इस शुभ दिन पर पारद शिवलिंग अपने घर में लाते हैं उन्हें सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है, लेकिन इस पवित्र शिवलिंग की स्थापना किसी पुरोहित से ही कराना चाहिए।
धन की मुश्किलें दूर होने के साथ वैवाहिक जीवन होगा सुखी
जानिए, फाल्गुन महीना के प्रमुख व्रत-त्योहार
महाशिवरात्रि के दिन नंदी की प्रतिमा लाएं
महाशिवरात्रि का दिन भगवान शंकर की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन घर में नंदी की प्रतिमा लाना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि नंदी शिव जी के वाहन हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त अपने घर पर या फिर मंदिर में नंदी की प्रतिमा स्थापित करते हैं उन्हें भोलेनाथ की पूर्ण कृपा प्राप्त होती है।
महाशिवरात्रि के दिन बेल पत्र अवश्य लाएं
महाशिवरात्रि के दिन को शास्त्रों में बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ दिन पर घर में बेल पत्र का लाना भी शुभ होता है, जो लोग यह शुभ कार्य करते हैं उन्हें भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही उनके जीवन में बरकत और शुभता आती है, क्योंकि यह शिव जी को बेहद प्रिय है।
फाल्गुन माह में न करें ये काम, मिलेंगे अशुभ परिणाम
महाशिवरात्रि का व्रत रखने से विवाह से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी
फाल्गुन माह में जरूर करें लड्डू गोपाल की सेवा और अभिषेक
फाल्गुन महीने में इन बातों का रखें ध्यान
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।