Bank Holiday In March : फरवरी का महीना कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा और मार्च (मार्च 2024) शुरू हो जाएगा। रविवार और हर महीने दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक (Bank) बंद रहता है। इसके अलावा कई त्योहार की वजह से भी बैंक बंद रहता है। Bank Holiday In March
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तहखाने में पूजा के ख़िलाफ़ मुस्लिम पक्ष की याचिका ठुकराई
अगर आप भी किसी काम की वजह से बैंक जाने का सोच रहें है तो ये आर्टिकल बहुत जरूरी है। दरअसल, मार्च में 14 दिन बैंक बंद (Bank Holiday March 2024) रहेंगे। ऐसे में आप अपने जरूरी काम इस महीने के बचे दिनों में निपटा सकते हैं। मार्च में होली (Holi) और गुड फ्राइडे (Good Friday) जैसे कई अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। बता दें हर महीने रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
तारीख कारण राज्य
1 मार्च चापचूर कुट मिजोरम
3 मार्च रविवार सभी जगह
8 मार्च महाशिवरात्रि सभी जगह
9 मार्च दूसरा शनिवार सभी जगह
10 मार्च रविवार सभी जगह
17 मार्च रविवार सभी जगह
22 मार्च बिहार दिवस बिहार
23 मार्च चौथा शनिवार सभी जगह
24 मार्च रविवार सभी जगह
25 मार्च होली/डोलयात्रा सभी जगह
26 मार्च याओसांग/होली बिहार, मणिपुर, ओडिशा
27 मार्च होली बिहार
29 मार्च गुड फ्राइडे सभी जगह
31 मार्च रविवार सभी जगह
JHARKHAND CRIME : लोहरदगा में दो नाबालिग से दरिंदगी
मोदी ने गुजरात में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया
बैंक बंद होने के दिन भी मिलेगी ये बैंकिंग सर्विस
बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) कई राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार के आधार पर होता है। ऐसे में हर शहर में बैंक हॉलिडे अलग होता है। हालांकि, बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहकों को कई ऑनलाइन सर्विस का लाभ मिलता है।
बैंक हॉलिडे के दिन आप ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) किया जा सकता है। यह सर्विस 24×7 चालू रहती है। इसके अलावा एटीएम (ATM) जैसे कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।
यहां से चेक कर सकते हैं बैंक हॉलिडे लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) अपलोड कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार लगभग 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आप आरबीआई (RBI) के पोर्टल से बैंक हॉलिडे लिस्ट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) चेक कर सकते हैं।