Vijaya Ekadashi 2024 Puja Vidhi : हर महीने में एकादशी (Vijaya Ekadashi) तिथि दो होती है। एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। इस बार फाल्गुन माह में एकादशी तिथि 06 मार्च 2024 दिन बुधवार को है। इस एकादशी तिथि को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही घर में सुख, समृद्धि आती है। आइए, विजया एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानते हैं-Vijaya Ekadashi 2024 Puja Vidhi
महाशिवरात्रि पर इन चीजों का करें दान
बेहद रहस्यमयी है महाशिवरात्रि का इतिहास, जानिए
महाशिवरात्रि के दिन घर लाएं ये चीजें, बनी रहेगी बरकत
विजया एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, विजया एकादशी तिथि का प्रारंभ 06 मार्च को सुबह 06 बजकर 30 मिनट से होगा और 07 मार्च को सुबह 04 बजकर 13 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में विजया एकादशी व्रत 06 फरवरी को है। Vijaya Ekadashi 2024 Puja Vidhi
पूजा विधि
विजया एकादशी के दिन दैनिक कामों से निवृत्त होने के बाद गंगाजल मिश्रित पानी से स्नान कर पीले वस्त्र धारण करें। अब सूर्य देव को जल अर्पित करें। चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर कर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें। इसके पश्चात उन्हें पीले रंग का फल, फूल आदि विशेष चीजें अर्पित करें। दीपक जलाकर आरती करें और विष्णु चालीसा का पाठ करें। अब श्री हरि से सुख, समृद्धि की कामना करें। भगवान को खीर और मिठाई का भोग लगाएं। भोग तुलसी दल में शमिल करें। अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें।
महाशिवरात्रि का व्रत रखने से विवाह से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी
जानें, रविवार के दिन क्यों नहीं करनी चाहिए पीपल के पेड़ की पूजा?
27 या 28 फरवरी, कब है संकष्टी चतुर्थी?
भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए
एकादशी के दिन विष्णु भगवान के इस मंत्र का जप करें। इस मंत्र से वह जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा हमेशा व्यक्ति के ऊपर बनाए रहते हैं।
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।
फाल्गुन माह में जरूर करें लड्डू गोपाल की सेवा और अभिषेक
फाल्गुन महीने में इन बातों का रखें ध्यान
धन की मुश्किलें दूर होने के साथ वैवाहिक जीवन होगा सुखी
जानिए, फाल्गुन महीना के प्रमुख व्रत-त्योहार
फाल्गुन माह में न करें ये काम, मिलेंगे अशुभ परिणाम
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।