Burning Feet Causes : शरीर के किसी भी अंग में लगातार दर्द, सूजन या जलन होने पर हल्के में लेने की गलती न करें। क्योंकि ये अनजाने में नहीं होते। ऐसे छोटे-छोटे लक्षण शरीर में व्याप्त कई गंभीर बीमारियों का संकेत करते हैं। Burning Feet Causes
यदि आपके भी तलवों में अक्सर जलन (Burning Feet Causes) होती रहती है या थोड़ी देर खड़े रहने पर दर्द होता है, तो यह शरीर में पित्त बढ़ने, पानी की कमी और पाचन से जुड़ी समस्याओं का संकेत है। आइए जानते हैं तलवों में जलन की वजह और साथ ही कुछ कारगर घरेलू उपायों के बारे में भी। Burning Feet Causes
उबले हुए चावल का पानी पीने से मिलते हैं कई फायदे
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए खानपान में शामिल करें ये
इन बीमारियों की ओर इशारा है तलवों में हो रही जलन
पैरों के तलवों में अगर लगातार जलन (Burning Feet Causes) का एहसास होता रहता है, तो ये शरीर में विटमिन बी की कमी को दर्शाता है। जिसके चलते मसल्स पेन और ऐंठन की समस्या भी होती रहती है। इसके लिए अपनी डाइट में विटामिन बी से भरपूर चीज़ों की मात्रा बढ़ाएं।
तलवों में जलन और झुनझुनाहट की प्रॉब्लम डायबिटीज की वजह से भी होती है। डायबिटीज का समय-समय पर टेस्ट करवाते रहना जरूरी है, जिससे आप इससे होने वाले खतरों को समय से कंट्रोल कर सकें।
तलवों की जलन जो दूसरी परेशानी की ओर इशारा करती है वो है थायरॉइड। इसके चलते पैरों में झनझनाहट की समस्या भी होती रहती है। थायरॉइड कई दूसरी प्रॉब्लम्स की वजह बन सकती है, तो इससे बचने के लिए एक बार अपना थायरॉइड टेस्ट करा लें और डॉक्टर द्वारा सुझाए गए उपायों पर ध्यान दें।
तलवों की जलन एक और जिस गंभीर बीमारी की ओर इशारा करती है वो है हाई ब्लड प्रेशर। ब्लड प्रेशर का हाई होना हार्ट से जुड़ी बीमारियों की वजह बन सकता है, तो इस पर ध्यान दें।
जीवन प्रभावित करता है PERIODS का असहनीय दर्द
DARK CHOCOLATE VS MILK CHOCOLATE
जलन दूर करने के उपाय
तलवों में जलन दूर करने के लिए बाल्टी में गरम पानी लेकर उसमें सेंधा नमक मिलाएं और इसमें पैरों को कुछ देर डुबोकर रखें।
तलवों की जलन शांत करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल भी बेहद फायदेमंद है। एलोवेरा जेल में कपूर और नारियल तेल मिलाएं और इसे तलवों पर लगाएं।
जलन को शांत करने के लिए नारियल तेल में हल्दी मिलाकर तलवों की मसाज करने से भी काफी आराम मिलता है, साथ ही अगर कोई इन्फेक्शन है, तो वो भी दूर होता है।
जब शरीर में बहुत ज्यादा टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं, तो उससे भी जलन होती रहती है, तो इन्हें बॉडी से आउट करने का बेस्ट तरीका है पर्याप्त मात्रा में पानी पीना।
त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करते हैं FLAX SEEDS
आमतौर पर महिलाओं में होती है इन पोषक तत्वों की कमी
सुंदर और मजबूत रखना चाहती हैं नाखून, तो…
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।