Keto Diet Plan : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनहेल्दी खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल हमारे सेहत को खराब कर रहे हैं। यही कारण है कि स्वस्थ रहने के लिए बहुत से लोग बहुत से हेल्दी आदतों को अपना रहे हैं। Keto Diet Plan
बदलते मौसम में खुजली से राहत मिलेगी
पेट से लेकर दिल तक को रखता है दुरुस्त
ध्यान रखना, योग करना, व्यायाम करना, जॉगिंग, वॉकिंग, रनिंग, स्विमिंग करना, जिम जाना, आदि। लोग अपनी जीवनशैली में बदलाव करने के साथ-साथ अपनी खाने की आदतों में भी बदलाव कर रहे हैं। ऐसे ही डाइट प्लान में से एक डाइट प्लान है कीटो डाइट प्लान, जिसे आजकल बहुत सारे लोग फॉलो कर रहे हैं। Keto Diet Plan
इन परेशानियों की ओर इशारा है तलवों में हो रही जलन
उबले हुए चावल का पानी पीने से मिलते हैं कई फायदे
कीटो डाइट प्लान पीसीओएस (पॉलिसिस्टिक ओवर सिंड्रोम) के लक्षणों को कम करने में बहुत हद तक कारगर है। पीसीओएस महिलाओं में होने वाला एक हार्मोनल डिसऑर्डर है, जो कई महिलाओ को प्रभावित करता है। इसी डिसऑर्डर से राहत पाने के लिए महिलाएं कीटो डाइट प्लान को फॉलो करती हैं। आइए जानते हैं क्या है कीटो डाइट और इसके फायदे
आखिर क्या है कीटो डाइट
कीटो डाइट प्लान (Keto Diet Plan) आज सबसे लोकप्रिय है। किटोजेनिक डाइट प्लान इसका दूसरा नाम है। इस डाइट योजना को फॉलो करके बहुत से लोग वजन कम कर रहे हैं। इस खाने की आदत में कार्बोहाइड्रेट कम हैं, प्रोटीन कम है और अधिक फैट है। एक तरह से, ये बहुत फैट वाले डाइट हैं। आप इसके लाभों को जानते हैं-
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए खानपान में शामिल करें ये
वेट लॉस में मददगार
कीटो डाइट वेट लॉस करने में मदद करती है। ये डाइट प्लान मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है और भूख को कम करता है। इसमें आपको ऐसी चीजें खाने को दी जाती हैं, जो भूख को कम करती है और पेट भरा हुआ महसूस होता है, क्योंकि इसमें भूख को कम करने वाले हार्मोन को बढ़ावा दिया जाता है।
पिंपल्स की समस्या को दूर करे
हमारे चेहरे पर होने वाले पिंपल्स बहुत सारे कारणों से होते हैं। कुछ लोगों को ये अनहेल्दी डाइट की वजह से तो कुछ को ब्लड शुगर लेवल मेंटेन न होने की वजह से होता है। ऐसे में अबतक बहुत सारे लोगों ने कीटो डाइट प्लान को फॉलो कर मुहांसे से छूटकारा पाया है।
जीवन प्रभावित करता है PERIODS का असहनीय दर्द
DARK CHOCOLATE VS MILK CHOCOLATE
दिल को बनाए सेहतमंद
इस डाइट प्लान में एवोकाडो आदि को खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है और हमारे दिल को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इससे हमारे दिल का स्वास्थ सही रहता है और हम भी सेहतमंद रहते हैं।
त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करते हैं FLAX SEEDS
आमतौर पर महिलाओं में होती है इन पोषक तत्वों की कमी
सुंदर और मजबूत रखना चाहती हैं नाखून, तो…