KANPUR NEWS : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की कानपुर शाखा एवं प्राणोदय संस्था कानपुर (KANPUR) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पत्रकारों व आम जानमानस के लिए सीपीआर ट्रेनिंग वर्कशॉप का अयोजन किया गया। यह आयोजन परेड स्थित आईएमए भवन में किया गया। KANPUR NEWS
क्यों मनाया जाता है ENDOMETRIOSIS AWARENESS MONTH
450वीं कार्यशाला की गई
प्राणोदय संस्था के डॉ. सुनीत गुप्ता और डॉ. प्रदीप टंडन द्वारा विगत कई वर्षों से यह ट्रेनिंग दे रहे हैं। शुक्रवार को हुई यह कार्यशाला उनकी 450वीं थी। आईएमए कानपुर के सचिव डॉ. कुनाल सहाय ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया के अहवाह्न पर जो उन्होंने सीपीआर ट्रेनिंग की आवश्यकता पर बल दिया है उसको ध्यान में रखते हुए स्कूल कॉलेज, आईआईटी, पुलिस विभाग, यातायात विभाग आदि जगह में आम लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।
LPG सिलेंडर से लेकरसोशल मीडिया तक, आज से बदल गए है ये नियम
सीपीआर की उपयोगिता बताई
आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने आजकल बढ़ते अक्समिक हार्ट अटैक के केस में सीपीआर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशेषकर डांस व जिम में अचानक होने वाले हादसों में सीपीआर के द्वारा काफी हद तक कैसे बचाया जा सकता है, इसके बारे में बताया। यह ट्रेनिंग उन सभी लोगों के लिए थी जो वक्त पड़ने पर किसी की जान को सीपीआर देकर बचा सकते थे। अपने जीवन काल में अगर एक भी व्यक्ति की जान बचा सके तो इससे बड़ा कोई और काम नहीं हो सकता।
ऑपरेशन लोटस फेल, सुक्खू सीएम बने रहेंगे
राम रहीम के पैरोल पर सख्ती, हरियाण सरकार से मांगा जवाब
अक्टूबर 2001 में हुई थी पहली कार्यशाला
प्राणोदय संस्था के उपाध्यक्ष एवं ट्रेनर डॉ. सुनीत गुप्ता और प्राणोदय संस्था के सचिव एवं ट्रेनर डॉ. प्रदीप टंडन ने बताया कि प्राणोंदय संस्था एक धर्मार्थ एनजीओ है, जो पिछले 22 वर्षों से कानपुर में मुफ्त सीपीआर और बुनियादी प्रशिक्षण प्रबंधन का प्रशिक्षण दे रहा है। इसकी पहली कार्यशाला अक्टूबर 2001 में मीरपुर कैंट के एक मंदिर में हुई थी। यह एनजीओ इस शहर के सेना, वायु सेना, पुलिस, एनसीसी कैडेट, मेडिकल और पैरामेडिकल को प्रशिक्षण दे रहा है। अब तक वे इस शहर के 40,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।