KANPUR NEWS : आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कानपुर (KANPUR) में तंबाकू कंपनी बंशीधर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड ऑफिस पर छापा मारा। साथ ही, दिल्ली, मुंबई और गुजरात में कंपनी के 20 स्थानों पर छापेमारी की गई है। 29 फरवरी को शुरू हुई छापेमारी का आज दूसरा दिन है। KANPUR NEWS
क्यों मनाया जाता है ENDOMETRIOSIS AWARENESS MONTH
बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए IMA ने वर्कशॉप का किया आयोजन
कंपनी के मालिक केके मिश्रा की दिल्ली स्थित कोठी से 100 करोड़ से अधिक की कारें मिली हैं। 60 करोड़ रुपये से अधिक की लग्जरी कारें इसमें हैं। इनमें रोल्स-रॉयस फैंटम, लैंबोर्गिनी, फेरारी और मॅकलारेन की 16 करोड़ की कारें शामिल हैं।
100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी
छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है।इसके साथ ही 5 करोड़ रुपए कैश और करोड़ों की बेनामी संपत्ति के डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं। आयकर अफसरों ने बताया कि कंपनी कानपुर की टॉप गुटखा कंपनियों को तंबाकू सप्लाई करती है।
LPG सिलेंडर से लेकरसोशल मीडिया तक, आज से बदल गए है ये नियम
फर्जी चेक काटकर कर रहे थे टैक्स चोरी
तंबाकू कंपनी ने केवल 20 से 25 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया था। लेकिन जांच में अब तक 150 करोड़ का कारोबार पाया गया है। पता चला कि बोगस कंपनी बनाकर फर्जी चेक काटकर टैक्स चोरी कर रहे थे।
ऑपरेशन लोटस फेल, सुक्खू सीएम बने रहेंगे
राम रहीम के पैरोल पर सख्ती, हरियाण सरकार से मांगा जवाब