UTTAR PRADESH NEWS : सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की तरफ से महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
UTTAR PRADESH BJP LOK SABHA CANDIDATE LIST
महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि रविवार को सिपाही की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी के नंबर के आधार पर सर्विलांस और साइबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। UTTAR PRADESH NEWS
LOK SABHA ELECTIONS के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, पीएम मोदी कहां से लडेंगे चुनाव?
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के पास आया फोन
महानगर के सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल उधन सिंह के पास शनिवार रात 10.08 बजे मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे पहले कि हेड कॉन्स्टेबल कुछ और पूछ पाता, फोन कट गया।
अब सर्विलांस की मदद से फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। बता दें कि सीएम को धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है। लेटर, मेल के साथ फोन पर पहले भी धमकियां आती रही हैं।