Aligarh News : अलीगढ़ एयरपोर्ट से मार्च के दूसरे सप्ताह में उड़ान शुरू हो सकती है। 2 मार्च को इसका उद्घाटन होना था, पर किसी कारणवश टाल दिया गया। धनीपुर एयरपोर्ट का डीएम विशाख जी ने रनवे, पंप रूम, मेट ऑफिस, लगेज रूम, संतरी पोस्ट, गार्ड रूम का औचक निरीक्षण किया। Aligarh Airport
पुलिस काॅलोनी से कलेक्ट्रेट जाने को बनेगी रोड
डीएम ने वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट के प्रस्तावित उद्घाटन समारोह के लिए एयरपोर्ट पर ही पण्डाल, पार्किंग एवं जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं अन्य के सीटिंग प्लान समेत आने-जाने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग व्यवस्थाओं, सम्पूर्ण परिसर की साफ सफाई एवं बुनियादी सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए।
नोट लेकर सदन में वोट दिया तो मुकदमा चलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा पुराना फैसला
CM YOGI ADITYANATH को बम से उड़ाने की धमकी
UTTAR PRADESH BJP LOK SABHA CANDIDATE LIST
डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) ने बताया कि 19 सीटर विमान के उड़ान के लिए नवनिर्मित धनीपुर एयरपोर्ट को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा संचालन के लिए सभी कार्यवाही लगभग पूर्ण कर ली गई है। पहले लखनऊ के लिए अलीगढ़ से हवाई उड़ानें शुरू होना प्रस्तावित है। उनके साथ में एडीएम सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीआरएनएन आदि मौजूद रहे।