KANPUR NEWS : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की आहट अब प्रशासन में सुनाई देने लगी है। चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नोडल और प्रभारी अधिकारियों संग नवीन सभागार में बैठक की। KANPUR NEWS
6 बजे सपा विधायक IRFAN SOLANKI के घर, सपा नेत्री नूरी के घर ED की रेड
जिलाधिकारी (DM) ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के पश्चात 72 घण्टे में प्रचार सामग्री को हटवाकर निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध करानी है, इसलिए मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट से जुड़े सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यों को चिन्हित कर लें, जिससे कि निर्धारित अवधि में कार्य को पूर्ण कराकर सूचना उपलब्ध कराई जा सके।
यह दिए आदेश
निर्वाचन की घोषणा के पश्चात शिकायत प्रकोष्ठ, मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) को क्रियाशील करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे कि निर्वाचन की घोषणा के पश्चात क्रियाशील किया जा सके।
मतदान कार्मिकों, पुलिस बल, सहयोगी स्टॉफ, चालक आदि को मतपत्र/डाक मतपत्र उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य को सम्पन्न कराया जा सके। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए जाने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जाए, जिससे निश्चित समयान्तर्गत सम्बन्धित को उपलब्ध कराया जा सके।
कटरी में 22 करोड की जमीन खाली करायी
कानपुर में त्योहारों को लेकर शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, यदि कहीं पर कोई कमी है तो उसको ससमय दुरुस्त कर लिया जाए।
स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरुक कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाए, इसके लिए प्रयास किया जाए।
मतदान/मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल पर पर्याप्त एम्बूलेन्स की तैनाती चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ सुनिश्चित कराई जाए।
कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के संबंध में यदि किसी कार्मिक को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो उसकी स्पष्ट आख्या टिप्पणी करते हुए उपलब्ध कराई जाए, जिससे यदि कोई कार्मिक फिजिकली फिट नहीं है तो उसकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में ना लगाई जाए।
मैन पॉवर डाटा निर्वाचन में बहुत महत्वपूर्ण है, इसका अध्ययन कर लिया जाए तथा इसकी रेंडम जांच भी करा ली जाए, जिससे त्रुटि रहित निर्वाचन ड्यूटी की सूची बनाई जा सके और सकुशल निर्वाचन संपन्न कराया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, सचिव केडीए शत्रोहन वैश्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी (वि/रा) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, अपर जिलाधिकारी (भू/आ) रिंकी जायसवाल, अपर नगर आयुक्त मो आवेश, अपर पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार पाण्डेय सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोट लेकर सदन में वोट दिया तो मुकदमा चलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा पुराना फैसला
CM YOGI ADITYANATH को बम से उड़ाने की धमकी
UTTAR PRADESH BJP LOK SABHA CANDIDATE LIST