KANPUR LOKSABHA SEAT : लोकसभा चुनाव में कानपुर प्रत्याशी की घोषणा भाजपा ने पहली लिस्ट में नहीं की गई। मामला नागपुर से लेकर दिल्ली आलाकमान में बताया जा रहा है। वर्तमान सांसद और उनकी बेटी के बीच टिकट की दावेदारी ने यह सीट और रोचक बना दी है। एक हिन्दी वेबासाइट के अनुसार अब पूरी पंचायत दिल्ली के फ्लैट में लग रही है। KANPUR LOKSABHA SEAT
LEONE DEATH : एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का निधन
सांसद सत्यदेव पचौरी और उनकी बेटी नीतू सिंह ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। भाजपा इस सीट को लेकर पशोपेश में पडी है। वहीं कई दिग्गज दावेदार पूरी फिल्म से ही बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि टिकट पचौरी परिवार में ही होगा। अगर संघ का पलड़ा भारी पड़ा तो संघ घराने के बैरिस्टर साहब की बहू नीतू की टिकट फाइनल होना तय है। फिलहाल टिकट पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे। KANPUR LOKSABHA SEAT
पचौरी की टिकट में उम्र बाधा, नीतू की टिकट को संघ ने फंसाई प्रतिष्ठा
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में से 51 की टिकट पहली सूची में ही फाइनल कर दी है। दूसरी सूची में बचे 29 प्रत्याशियों के नाम भी लगभग तय हो गए हैं। जल्द ही उनके नामों की घोषणा भी दूसरी लिस्ट में होगी, लेकिन कानपुर लोकसभा प्रत्याशी की टिकट को लेकर पेंच फंस गया है।
सत्यदेव पचौरी 74 साल के होने के बाद भी टिकट की आस नहीं छोड़ रहे हैं। जबकि सिर्फ उनकी उम्र को देखते ही उनका नाम पहली सूची में फाइनल नहीं किया गया।
टिकट की आस में सत्यदेव पचौरी ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी नीतू सिंह भी टिकट के लिए दिल्ली में जमी हुई हैं। पचौरी अपने फ्लैट पर रुके हैं तो नीतू अपने बंगले पर हैं।
पूरी ताकत झोंक दी
संघ मुख्यालय नागपुर में कानपुर में बैठने वाले संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डेरा डाल दिया और नीतू की टिकट फाइनल कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चर्चा है कि टिकट के लिए पिता और बेटी आमने-सामने हैं। बस देखना है कि टिकट पर किसके नाम की मुहर लगती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरबार में ही फैसला होने के बाद कानपुर लोकसभा टिकट किसको मिलेगी इस बात पर फैसला होगा।
रिलीज हुआ ‘हीरामंडी’ का पहला गाना SAKAL BAN