Kharmas in march 2024 : भारतीय संस्कृति में खरमास (Kharmas) एक ज्योतिषीय घटना है। ज्योतिषियों का मत है कि सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते समय खरमास होता है। देवगुरु बृहस्पति धनुष और मीन राशि का स्वामी है। वर्ष में दो बार खरमास लगता है। धार्मिक मत है कि खरमास के दौरान कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं कि मार्च 2024 में खरमास कब से शुरू होगा और इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए। Kharmas in march 2024
सांसद सत्यदेव पचौरी और उनकी बेटी नीतू आमने-सामने…
मां लक्ष्मी को न अर्पित करें ये चीजें, वरना…
इस दिन से लगेगा खरमास
इस बार 14 मार्च को सूर्य देव दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ खरमास की शुरुआत होगी। इसके पश्चात 13 अप्रैल को सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास अवधि की समाप्त होगी। Kharmas in march 2024
होलिका दहन के दिन अवश्य करें ये उपाय
वास्तु के अनुसार इस तरह करें मंगल कलश की स्थापना
ये कार्य रहेंगे वर्जित
खरमास की अवधि को शुभ समय नहीं माना गया है। यही वजह है कि खरमास के दौरान शुभ कार्य करने की मनाही होती है।
खरमास में शादी न करने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा खरमास में कोई संपत्ति खरीदना, घर खरीदना और नया कारोबार शुरू नहीं करना चाहिए।
इस दौरान गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए।
इस माह में लोगों को नया वाहन नहीं खरीदना चाहिए।
खरमास के दौरान तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
खरमास में सूर्य देव की पूजा के दौरान सूर्य देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए।
इस दिन मनाई जाएगी आमलकी एकादशी
सूर्य पूजा मंत्र
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
LEONE DEATH : एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का निधन
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।