Oscars 2024 : 69वें एकेडमी अवॉर्ड्स (69th Academy Awards) के विजेता घोषित किए गए हैं। लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में इस समारोह में हॉलीवुड सितारों का मेला लगा। स्टार्स के स्टाइल ने रेड कार्पेट पर धूम मचा दी। ऑस्कर 2024 (Oscars 2024) में क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर और ग्रेटा गर्विग की बार्बी की धूम रही। Oscars 2024
रिलीज हुआ ‘ सर्वाइवल थ्रिलर ‘द गोट लाइफ’ का ट्रेलर
एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का निधन, अपार्टमेंट में पाई गईं मृत
हॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स से भरे इस इवेंट ने भारतीय के चेहरों पर चमक तब ला दी, जब ‘आरआरआर’ को एक बार फिर ऑस्कर में जगह मिली। Oscars 2024
‘आरआरआर’ को फिर मिली जगह
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पिछले साल ऑस्कर पुरस्कार जीते थे। फिल्म का गाना नाटू नाटू ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दिया और अवॉर्ड भी जीता। वहीं, एक बार फिर ऑस्कर के मंच पर ‘आरआरआर’ ने अपनी जगह बनाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शांत रहना मुश्किल हो गया।
नाटू नाटू ने दिलाया सम्मान
ऑस्कर 2024 में ‘नाटू- नाटू’ गाने को स्क्रीन पर दो बार दिखाया गया। सबसे पहले स्टंट कोऑर्डिनेटर को ट्रिब्यूट देते वक्त सॉन्ग का एक सीन स्क्रीन पर फीचर किया गया, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर हुक स्टेप कर रहे थे। वहीं, दूसरी बार बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड की घोषणा के दौरान नाटू नाटू गाने को दिखाया गया। सोशल मीडिया पर ऑस्कर 2024 से नाटू नाटू की ये झलकियां छाई हुई है।
रिलीज हुआ ‘हीरामंडी’ का पहला गाना SAKAL BAN
नितिन देसाई को ऑस्कर ने दी श्रद्धांजलि
ऑस्कर 2024 में भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी गई। एक खास सेगमेंट के दौरान दुनियाभर के फिल्मी कलाकारों को उनके योगदान के लिए याद किया गया। इनमें नितिन देसाई के अलावा फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी, टीना टर्नर, एक्टर रेयान ओ’नील, म्यूजिक डायरेक्टर रिचर्ड लुईस, एक्ट्रेस ग्लेंडा जैक्सन, हैरी बेलाफोंट, पी-वी हरमन एक्टर पॉल रूबेंस, संगीतकार बिल ली, चिता रिवेरा, मेलिंडा डिलन, नॉर्मन ज्विसन, पाइपर लॉरी, जूलियन सैंड्स, कार्ल वेदर्स, ट्रीट विलियम्स, बर्ट यंग भी शामिल थे।
AJAY DEVGN की ‘मैदान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
छोटी-सी इलायची का इस्तेमाल कैविटीज से लेकर डायबीटिज से हो सकता है बचाव