KANPUR NEWS : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित “सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास” विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी मोतीझील, नगर निगम में लगाई गई। KANPUR NEWS
हरियाणा के नए सीएम होंगे नायब सिंह सैनी
प्रदर्शनी का शुभारंभ महापौर प्रमिला पाण्डेय व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत एवं उप्र की झलकियों को प्रस्तुत किया गया एवं महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं गरीबों के लिए किए गए कार्यों को विशेषकर दर्शाया गया है।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी बहुत सराहनीय है। इस प्रदर्शनी में हर तरह के कार्यो को दर्शाया गया है। सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जाता है। किंतु जनता द्वारा सीधे इन योजनाओं का लाभ पहुंच पाना मुश्किल होता है उसी को लेकर यह प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें कि सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में दर्शाया गया है एवं किस तरह से जनता उन योजनाओं से लाभान्वित हो सके इसके बारे में भी बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के द्वारा वर्तमान सरकार के विगत 10 वर्षों में किए गए कार्य को दर्शाया गया है।
CM खट्टर का इस्तीफा, हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा
TRANSFER OF 6 IAS OFFICERS – 6 आईएएस का तबादला
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का जो सपना देखा है वो बहुत जल्द साकार होगा और हमारा देश विकसित देशों की लाइन में खडा होगा। इस अवसर पर अति जिला सूचना अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, प्रचार सहायक सूचना उज्ज्वल धुरिया, मीडिया के प्रतिनिधि सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।